Question :

बालाघाट जिले की सीमा किस राज्य की सीमा को छूती है?


A) उत्तर प्रदेश
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) छत्तीसगढ़

Answer : D

Description :


बालाघाट जिले की सीमा उत्तर में मध्यप्रदेश के मण्डला जिले, उत्तरपूर्व में डिन्डोरी जिले, पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंदगाँव जिले, दक्षिण में महाराष्ट्र राज्य के गोंडिया और भन्दरा जिले, और पश्चिम में मध्यप्रदेश राज्य के सनी जिले की सीमा को छूती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी खदान सबसे बड़ी (एशिया) मैंगनीज खदान है?


A) कजरी
B) डोंगरी
C) थांदला
D) भारवेली

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को आई. एस. ओ. 9001:2008 अवॉर्ड प्रमाण-पत्र मिला है?


A) कान्हा-किसली
B) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार
D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


नेशनल न्यूज प्रिन्ट एवं पेपर कारखाने का निर्माण मध्यप्रदेश के किस नगर में हुआ है?


A) खमरिया
B) नेपानगर
C) देवास
D) होशंगाबाद

View Answer