Question :

मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

Answer : C

Description :


रागिनी लोकनाट्य में स्वांग के अवतरण में स्त्री की वेशभूषा में पुरुष नर्तक समस्त श्रंगार के साथ नाचते हुए प्रवेश करता है। उसके साथ एक विचित्र वेशभूषा में विदूषक होता है, जो नर्तकी के साथ अपने विशिष्ट हाव-भाव में नाचता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नौवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रही?


A) 1992-1997
B) 1997-2002
C) 2002-2007
D) 2007-2012

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ है?


A) शहडोल
B) महू
C) देवास
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 5


1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान के कोटा जिले की किस तहसील को मध्यप्रदेश में सम्मिलित किया गया?


A) नीमच
B) सिरोंज
C) मन्दसौर
D) सिवनी

View Answer