Question :

मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

Answer : C

Description :


रागिनी लोकनाट्य में स्वांग के अवतरण में स्त्री की वेशभूषा में पुरुष नर्तक समस्त श्रंगार के साथ नाचते हुए प्रवेश करता है। उसके साथ एक विचित्र वेशभूषा में विदूषक होता है, जो नर्तकी के साथ अपने विशिष्ट हाव-भाव में नाचता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र सौंपी गयी है?


A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) अमरकंटक
D) राजघाट

View Answer

Related Questions - 2


1857 के वीर सेनानी तात्या टोपे के साथ किसने विश्वासघात किया था?


A) ढ़िल्लन शाह
B) जवाहर सिंह बुंदेला
C) मानसिंह
D) शहजादा हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार कौन-सा सम्मान नहीं देती?


A) लता मंगेशकर सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) राजेन्द्र प्रसाद सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला पॉवरलूम के लिए जाना जाता है?


A) बालाघाट
B) दमोह
C) नरसिंहपुर
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा बचाओं आन्दोलन किस बाँध की ऊँचाई बढाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?


A) इंदिरा सागर (मध्यप्रदेश)
B) ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश)
C) सरदार सरोवर (गुजरात)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer