Question :

मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

Answer : C

Description :


रागिनी लोकनाट्य में स्वांग के अवतरण में स्त्री की वेशभूषा में पुरुष नर्तक समस्त श्रंगार के साथ नाचते हुए प्रवेश करता है। उसके साथ एक विचित्र वेशभूषा में विदूषक होता है, जो नर्तकी के साथ अपने विशिष्ट हाव-भाव में नाचता है।


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट' की स्थापना की गई है?


A) देहरादून
B) अहमदाबाद
C) जबलपुर
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 3


अलीराजपुर जिले में कितनी सहसीलें हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस वृक्ष की लकड़ी से कत्था प्राप्त होता है?


A) खैर
B) पलास
C) साल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है


A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन

View Answer