Question :

मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

Answer : C

Description :


रागिनी लोकनाट्य में स्वांग के अवतरण में स्त्री की वेशभूषा में पुरुष नर्तक समस्त श्रंगार के साथ नाचते हुए प्रवेश करता है। उसके साथ एक विचित्र वेशभूषा में विदूषक होता है, जो नर्तकी के साथ अपने विशिष्ट हाव-भाव में नाचता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी पर नहीं है?


A) बरगी
B) ओंकारेश्वर
C) इंदिरा सागर
D) बाण सागर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग कब बना?


A) 1993
B) 1994
C) 1995
D) 1996

View Answer

Related Questions - 3


73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला प्रथम राज्य है-


A) मध्यप्रदेश
B) पंजाब
C) आंध्रप्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी से सम्बन्धित नहीं है?


A) महेश्वर
B) इन्दिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रत्येक गणतंत्र दिवस पर कौन-सा पर्व मनाने का निर्णय लिया है?


A) गणतंत्र पर्व
B) भारत पर्व
C) मध्यप्रदेश पर्व
D) स्वाभिमान पर्व

View Answer