Question :

मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

Answer : C

Description :


रागिनी लोकनाट्य में स्वांग के अवतरण में स्त्री की वेशभूषा में पुरुष नर्तक समस्त श्रंगार के साथ नाचते हुए प्रवेश करता है। उसके साथ एक विचित्र वेशभूषा में विदूषक होता है, जो नर्तकी के साथ अपने विशिष्ट हाव-भाव में नाचता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी खदान सबसे बड़ी (एशिया) मैंगनीज खदान है?


A) कजरी
B) डोंगरी
C) थांदला
D) भारवेली

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कौनसे जिले में अफीम बोई जाती है?


A) मंदसौर
B) शिवपुरी
C) सागर
D) बिलासपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार

View Answer

Related Questions - 4


बूढ़ादेव मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?


A) गोंड
B) अगरिया
C) कोरकू
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा साहित्यकार मध्यप्रदेश से सम्बन्धित नहीं है?


A) धर्मवीर भारती
B) शरद जोशी
C) प्रभाकर माचवे
D) हरिशंकर परसाई

View Answer