मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।
Answer : C
Description :
रागिनी लोकनाट्य में स्वांग के अवतरण में स्त्री की वेशभूषा में पुरुष नर्तक समस्त श्रंगार के साथ नाचते हुए प्रवेश करता है। उसके साथ एक विचित्र वेशभूषा में विदूषक होता है, जो नर्तकी के साथ अपने विशिष्ट हाव-भाव में नाचता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है?
A) दो बार
B) तीन बार
C) चार बार
D) पाँच बार
Related Questions - 2
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Related Questions - 3
कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।
कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 4
बारना नदी पर बनाया गया बाँध किस जिले में स्थित है?
A) रायसेन
B) राजगढ़
C) शिवपुरी
D) देवास