Question :
A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।
Answer : C
मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।
Answer : C
Description :
रागिनी लोकनाट्य में स्वांग के अवतरण में स्त्री की वेशभूषा में पुरुष नर्तक समस्त श्रंगार के साथ नाचते हुए प्रवेश करता है। उसके साथ एक विचित्र वेशभूषा में विदूषक होता है, जो नर्तकी के साथ अपने विशिष्ट हाव-भाव में नाचता है।
Related Questions - 1
महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?
A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार की संयुक्त परियोजना है?
A) चम्बल घाटी परियोजना
B) रानी लक्ष्मी परियोजना
C) काली सागर परियोजना
D) बाण सागर परियोजना
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के जबलपुर में किस/किन संस्था के मुख्यालय है/हैं?
A) मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन
B) मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन
C) मध्यप्रदेश हॉकी एसोसिएशन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यान
C) संजय राष्ट्रीय उद्यान
D) वन्य विहार राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 5
वर्ग किलोमीटर में मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल कितना है?
A) 1,95,215
B) 2,04,192
C) 2,78,168
D) 3,08,252