Question :

मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

Answer : C

Description :


रागिनी लोकनाट्य में स्वांग के अवतरण में स्त्री की वेशभूषा में पुरुष नर्तक समस्त श्रंगार के साथ नाचते हुए प्रवेश करता है। उसके साथ एक विचित्र वेशभूषा में विदूषक होता है, जो नर्तकी के साथ अपने विशिष्ट हाव-भाव में नाचता है।


Related Questions - 1


हलाली नहर किस नदी से निकाली गई है?


A) बेतवा नदी
B) पार्वती नदी
C) बेनगंगा नदी
D) काली सिन्धु नदी

View Answer

Related Questions - 2


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


महेश्वर (महिष्मती) निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है?


A) केन नदी
B) नर्मदा नदी
C) सोन नदी
D) बनास नदी

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?


A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश विधान सभा भंग करने की सलाह राज्यपाल को कौन दे सकता है?


A) मुख्य मंत्री
B) विधानसभा अध्यक्ष
C) विधानसभा
D) मंत्रिमंडल

View Answer