Question :
A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।
Answer : C
मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।
Answer : C
Description :
रागिनी लोकनाट्य में स्वांग के अवतरण में स्त्री की वेशभूषा में पुरुष नर्तक समस्त श्रंगार के साथ नाचते हुए प्रवेश करता है। उसके साथ एक विचित्र वेशभूषा में विदूषक होता है, जो नर्तकी के साथ अपने विशिष्ट हाव-भाव में नाचता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शहरी जनसंख्या का प्रतिशत क्या रहा?
A) 29.9 प्रतिशत
B) 27.6 प्रतिशत
C) 26.4 प्रतिशत
D) 26.8 प्रतिशत
Related Questions - 3
निम्नलिखित स्थानों में ताँबा कहाँ पाया जाता है?
A) केसली (मण्डला)
B) दल्ली राजहरा (दुर्ग)
C) बैलाडिला (बस्तर)
D) मलाजखण्ड (बालाघाट)
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ किया गया?
A) 1 अप्रैल, 1951
B) 1 मई, 1952
C) 1 अप्रैल, 1953
D) 1 अप्रैल, 1956
Related Questions - 5
1857 के विद्रोह में इन्दौर की सेना का नेतृत्व किसने किया?
A) सुरेन्द्र साय
B) देवी सिंह
C) सआदत साँ
D) नारायण सिंह