मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।
Answer : C
Description :
रागिनी लोकनाट्य में स्वांग के अवतरण में स्त्री की वेशभूषा में पुरुष नर्तक समस्त श्रंगार के साथ नाचते हुए प्रवेश करता है। उसके साथ एक विचित्र वेशभूषा में विदूषक होता है, जो नर्तकी के साथ अपने विशिष्ट हाव-भाव में नाचता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
A) कंदरिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के युवा वर्ग में निम्नलिखित किस आधार को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पाँच नए पुरस्कार गौतम बुद्ध, गुरुनानक, शंकराचार्य, कबीर एवं रहीम के नाम पर स्थापित किया है?
A) शिक्षा
B) समाज सेवा
C) धर्मनिरपेक्षता
D) भारतीय संस्कृति का पोषण
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?
A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा अनुसन्धान केन्द्र कहाँ पर स्थापित किया गया है?
A) कस्तूरबा (इन्दौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (उज्जैन)
D) मनासा (मन्दसौर)
Related Questions - 5
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(अ) उदयगिरि गुफाएँ | (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र |
(ब) भीमबेटका | (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी |
(स) बाँधवगढ़ | (3) रामकथा से जुड़ा स्थल |
(द) चित्रकूट | (4) राष्ट्रीय उद्यान |
कूटः अ ब स द
A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3