मध्यप्रदेश के युवा वर्ग में निम्नलिखित किस आधार को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पाँच नए पुरस्कार गौतम बुद्ध, गुरुनानक, शंकराचार्य, कबीर एवं रहीम के नाम पर स्थापित किया है?
A) शिक्षा
B) समाज सेवा
C) धर्मनिरपेक्षता
D) भारतीय संस्कृति का पोषण
Answer : C
Description :
इन पुरस्कारों के लिए 1 दिसम्बर को 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा पात्र हैं।
Related Questions - 1
‘‘भोपाल ट्रेजडी’’ के लेखक हैं।
A) अरुण शौरी
B) एन. माइकल
C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
D) शोभा डे
Related Questions - 2
निम्न को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति समाधि स्थल
(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा (1) सांख्य सागर
(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा (2) जाधव सारग
(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि (3) ग्वालियर
(द) तात्या टोपे की समाधि (4) भोपाल समाधि
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के लोक कवि घाघ किस मुगल बादशाह के समकालीन थे?
A) हुमायूँ
B) बाबर
C) अकबर
D) शाहजहाँ
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित कीजिए-
अखबार का नाम | प्रकाशित होने का वर्ष |
(अ) ग्वालियर अखबार | (i) 1887 |
(ब) मालवा अखबार | (ii) 1977 |
(स) नई दुनिया | (iii) 1840 |
(द) भारत प्राता | (iv) 1948 |
सही कूट चुनिए - अ ब स द
A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii
Related Questions - 5
सूर्य का उत्तरायण होने से प्रदेश में क्या परिवर्तन होगा?
A) तापमान में वृद्धि
B) तापमान में कमी
C) तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
D) तापमान बराबर होगा