मध्यप्रदेश के युवा वर्ग में निम्नलिखित किस आधार को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पाँच नए पुरस्कार गौतम बुद्ध, गुरुनानक, शंकराचार्य, कबीर एवं रहीम के नाम पर स्थापित किया है?
A) शिक्षा
B) समाज सेवा
C) धर्मनिरपेक्षता
D) भारतीय संस्कृति का पोषण
Answer : C
Description :
इन पुरस्कारों के लिए 1 दिसम्बर को 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा पात्र हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निम्नलिखित किस स्थान पर फिल्म सिटी का निर्माण प्रस्तावित है?
A) भोजपुर
B) सुनारी
C) मालनपुर
D) पांडुरना
Related Questions - 2
निम्नलिखित किस बैंक/संस्था/देश द्वारा मध्यप्रदेश की जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना के लिए 39.6 करोड़ डॉलर का ऋण स्वीकृत किया गया है?
A) विश्व बैंक
B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
C) एशियाई विकास बैंक
D) यूरोपीय संघ
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?
A) इंदौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) छतरपुर
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?
A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव
Related Questions - 5
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है