राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्रों और उनसे संबंधित जिलों का कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
औद्योगिक केंद्र : जिला
A) मेघनगर : झाबुआ
B) पीलीखेड़ी : राजगढ़
C) मालनपुर : टीकमगढ़
D) बोरेगांव : छिंदवाड़ा
Answer : C
Description :
राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्र मालनपुर, भिण्ड जिले में स्थित है।
Related Questions - 1
प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?
A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के इन्दौर में निम्नलिखित कौन-से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है?
(1) राजवाड़ा
(2) खजराना मंदिर
(3) बड़ा गणपति मंदिर
(4) काँच मंदिर
(5) मानव संग्रहालय
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 2, 3
C) 1, 2, 4, 5
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश विधान सभा भंग करने की सलाह राज्यपाल को कौन दे सकता है?
A) मुख्य मंत्री
B) विधानसभा अध्यक्ष
C) विधानसभा
D) मंत्रिमंडल
Related Questions - 4
1956 में मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया था?
A) मालवा
B) छत्तीसगढ़
C) विदर्भ
D) चंदेरी
Related Questions - 5
ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-
(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।
(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।
(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।
कूट :
A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2