Question :

राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्रों और उनसे संबंधित जिलों का कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

औद्योगिक केंद्र  :  जिला


A) मेघनगर : झाबुआ
B) पीलीखेड़ी : राजगढ़
C) मालनपुर : टीकमगढ़
D) बोरेगांव : छिंदवाड़ा

Answer : C

Description :


राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्र मालनपुर, भिण्ड जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन कहाँ होता है?


A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


1 नवम्बर, 2005 को मध्यप्रदेश ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश किया इसके उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती वर्ष का एक प्रतीक चिह्र जारी किया गया है। इससे संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) इसमें पचास के अंक में पाँच का अंक पारम्परिक हिन्दी अंक में दर्शाया गया है, जो प्रदेस की परम्पराओं से वर्तमान का जोड़ने का प्रतीक है
B) शून्य के अंक को सूर्य के रुप में दर्शाया गया है जिसके अन्दर मध्यप्रदेश का मानचित्र प्रदर्शित किया गया है
C) शून्य के चारों ओर पचास किरणों को बनाया गया है जो प्रदेश के विकास के 50 वर्षों को रेखांकित करती है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार की वर्तमान राशि कितनी है?


A) 1 लाख रु
B) 2 लाख रु
C) 2.5 लाख
D) 3 लाख रु

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?


A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सी जायद नहीं है?


A) खीरा
B) ककड़ी
C) सूर्यमुखी
D) लौकी

View Answer