Question :

बूढ़ादेव मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?


A) गोंड
B) अगरिया
C) कोरकू
D) बैगा

Answer : D

Description :


बैगा मध्यप्रदेश की एक पिछड़ी जनजाति है, जो ‘साल वृक्ष’ को पवित्र मानती है। इस पर रहने वाले ‘बुढ़ा देव’ इनके प्रमुख देव हैं। इन्हें मुर्गे, नारियल तथा मदिरा चढ़ाई जाती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 3


कोल बेड मीथेन गैस पाई जाती है:


A) शहडोल में
B) छिन्दवाड़ा में
C) शहडोल में
D) बालाघाट में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?


A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है?


A) ग्वालियर क्षेत्र
B) बघेलखण्ड क्षेत्र
C) होशंगाबाद क्षेत्र
D) मालवा क्षेत्र

View Answer