Question :

बूढ़ादेव मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?


A) गोंड
B) अगरिया
C) कोरकू
D) बैगा

Answer : D

Description :


बैगा मध्यप्रदेश की एक पिछड़ी जनजाति है, जो ‘साल वृक्ष’ को पवित्र मानती है। इस पर रहने वाले ‘बुढ़ा देव’ इनके प्रमुख देव हैं। इन्हें मुर्गे, नारियल तथा मदिरा चढ़ाई जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?


A) शिवपुरी
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित कौन-सा जिला लिंगानुपात के मामले में नीचे है?


A) सतना
B) टीकमगढ़
C) छतरपुर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का गठन कब किया गया?


A) 1968
B) 1970
C) 1978
D) 1980

View Answer

Related Questions - 5


विक्रम पुरस्कार की सम्मान निधि किसे दी जाती है?


A) मध्यप्रदेश के किसी भी व्यक्ति को
B) भारत के किसी भी खिलाड़ी को
C) मध्यप्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी को
D) किसी भी वर्ग के व्यक्ति को

View Answer