Question :

खजुराहो के मंदिर कितने समूह में बँटे हैं?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) उज्जैन

Answer : B

Description :


यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल खजुराहो छतरपुर जिले में विख्यात् पर्यटन स्थल है। यहाँ के मंदिरों को तीन समूहों पश्चिमी समूह, पूर्वी समूह तथा दक्षिणी समूह में बाँटा गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस जिले में जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?


A) मण्डला में
B) झाबुआ में
C) देवास में
D) बालाघाट में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य खनिज नीति-2010 का मंत्रिपरिषद ने किस तिथि को अनुमोदित किया?


A) 1 नम्बर, 2010
B) 8 अक्टूबर, 2010
C) 10 नवम्बर, 2010
D) 5 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

View Answer