Question :

धूपगढ़ किस पहाड़ी पर स्थित है?


A) महादेव पर्वत
B) बड़वानी पर्वत
C) बैतूल पर्वत
D) कालीभीत पर्वत

Answer : A

Description :


सतपुड़ा मैकल में तीन श्रेणियाँ राजपीपला, सतपुड़ा श्रेणी तथा मैकल श्रेणी पायी जाती है, इनमें से सतपुड़ा श्रेणी के अंतर्गत महादेव पर्वत (पहाड़ियाँ) आता है। महादेव पहाड़ी पर ही प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ (1350 मीटर) स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।

 

महल         स्थान 


A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की 'बाड़ी' परियोजना किससे सम्बंधित है?


A) बाड़ियों के पुनरुद्धार से
B) वन्यजीवों के उद्धार से
C) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से
D) वनों के निकट रहने वाले लोगों की सुरक्षा से

View Answer

Related Questions - 3


प्रख्यात् क्रिकेट खिलाड़ी नरेंद्र हिरवानी कहाँ के निवासी हैं?


A) इंदौर
B) टीकमगढ़
C) सीहोर
D) देवास

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा साहित्यकार मध्यप्रदेश से सम्बन्धित नहीं है?


A) धर्मवीर भारती
B) शरद जोशी
C) प्रभाकर माचवे
D) हरिशंकर परसाई

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध नर्मदा नदी से संबंधित नही है-


A) महेश्वर
B) इंदिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

View Answer