Question :

धूपगढ़ किस पहाड़ी पर स्थित है?


A) महादेव पर्वत
B) बड़वानी पर्वत
C) बैतूल पर्वत
D) कालीभीत पर्वत

Answer : A

Description :


सतपुड़ा मैकल में तीन श्रेणियाँ राजपीपला, सतपुड़ा श्रेणी तथा मैकल श्रेणी पायी जाती है, इनमें से सतपुड़ा श्रेणी के अंतर्गत महादेव पर्वत (पहाड़ियाँ) आता है। महादेव पहाड़ी पर ही प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ (1350 मीटर) स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन है?


A) कालीभीत पहाड़ी
B) बड़वानी पहाड़ी
C) विजयगढ़ पहाड़ी
D) धूपगढ़ पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 कहाँ से शुरू होकर कहाँ समाप्त होता है?


A) आगरा-मुम्बई
B) देवास-कानपुर
C) रीवा-राँची
D) इंदौर-अहमदाबाद

View Answer

Related Questions - 3


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी दूधराज (पैराडाइज फ्लाइकेचर) के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सा अभयारण्य प्रसिद्ध है?


A) बोरी अभयारण्य
B) सरदारपुर अभयारण्य
C) सिंघोरी अभयारण्य
D) पनपथा अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 5


चिपको आन्दोलन से संबंधित हैं-


A) बाबा आम्टे
B) सुन्दरलाल बहुगुणा
C) एच.एन. बहुगुणा
D) जयप्रकाश नारायण

View Answer