Question :

धूपगढ़ किस पहाड़ी पर स्थित है?


A) महादेव पर्वत
B) बड़वानी पर्वत
C) बैतूल पर्वत
D) कालीभीत पर्वत

Answer : A

Description :


सतपुड़ा मैकल में तीन श्रेणियाँ राजपीपला, सतपुड़ा श्रेणी तथा मैकल श्रेणी पायी जाती है, इनमें से सतपुड़ा श्रेणी के अंतर्गत महादेव पर्वत (पहाड़ियाँ) आता है। महादेव पहाड़ी पर ही प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ (1350 मीटर) स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में गोंडवाना युग की चट्टानें निम्न किस क्षेत्र में मिलती है?


A) सतपुड़ा क्षेत्र में
B) बघेलखण्ड के पठार में
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र में
D) (A) और (B) दोनों

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में वह कौन-सा स्थान है जहाँ ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?  


A) बावनगजा
B) पावागिरि
C) चित्रकूट
D) पीताम्बरा पीठ

View Answer

Related Questions - 3


‘राजा अमन’ का महल किस किले में है?


A) रायसेन
B) अजयगढ़
C) ओरछा
D) मनवर

View Answer

Related Questions - 4


राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम कब लागू किया गया है?


A) 1995 में
B) 1996 में
C) 2000 में
D) 2003 में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की 'नर्मदा सागर परियोजना' कब आरम्भ हुई?


A) 18 नवम्बर, 1987
B) 5 फरवरी, 1988
C) 20 जुलाई, 1989
D) 3 दिसम्बर, 1990

View Answer