Question :

धूपगढ़ किस पहाड़ी पर स्थित है?


A) महादेव पर्वत
B) बड़वानी पर्वत
C) बैतूल पर्वत
D) कालीभीत पर्वत

Answer : A

Description :


सतपुड़ा मैकल में तीन श्रेणियाँ राजपीपला, सतपुड़ा श्रेणी तथा मैकल श्रेणी पायी जाती है, इनमें से सतपुड़ा श्रेणी के अंतर्गत महादेव पर्वत (पहाड़ियाँ) आता है। महादेव पहाड़ी पर ही प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ (1350 मीटर) स्थित है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा महानगर नर्मदा-सोन घाटी में स्थित है?


A) ग्वालियर
B) भिण्ड
C) जबलपुर
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 2


गोविन्द बल्लभ पन्त सागर आधा उत्तर प्रदेश एवं आधा मध्यप्रदेश में बना है, मध्यप्रदेश के यह किस जिले में है?


A) सीधी
B) सतना
C) डिंडोरी
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 3


उज्जैन में क्या है?


A) मंगलनाथ मंदिर
B) संदीपनी आश्रम
C) कलियादाह महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला /स्थान
 A. अमरकण्टक  1. सोहागपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गांधी  3. बीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. जबलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer