Question :
A) छतरपुर
B) ग्वालियर
C) भोपाल
D) जबलपुर
Answer : D
मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस आकाशवाणी केन्द्र से प्रकाशित कार्यक्रम हिन्दी, उर्दू और सिन्धी भाषा में होते हैं?
A) छतरपुर
B) ग्वालियर
C) भोपाल
D) जबलपुर
Answer : D
Description :
8 नवम्बर, 1964 को जबलपुर में मध्यप्रदेश का चौथा आकाशवाणी केन्द्र अस्तित्व में आया। इसकी क्षमता बीस किलोवॉट (मीडियम वेव) है और प्रसारण क्षेत्र 50 वर्ग किमी. की परिधि में इस क्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले शामिल हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश से कौन-सी अक्षांश रेखा गुजरती है?
A) भूमध्य रेखा
B) मकर रेखा
C) कर्क रेखा
D) उत्तरी ध्रुव वृत्त रेखा
Related Questions - 2
मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिए-
| परियोजना का पुराना नाम | परियोजना का नया नाम |
| (A) बरगी | (1) अवन्ती सागर |
| (B) हलाली | (2) सम्राट अशोक सागर |
| (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर | (3) राजघाट |
| (D) अपर बेनगंगा | (4) संजय सरोवर |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का 50वाँ जिला सिंगरौली किस जिले से पृथक् किया गया है?
A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला
Related Questions - 5
राज्य के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा वर्ष में दो बार मध्याह के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?
A) मण्डला
B) सतना
C) रतलाम
D) शहडोल