Question :

मध्यप्रदेश की कौन-सी जनजाति ‘कबीर’ पंथी है?


A) कोरकू
B) सहरिया
C) पनिका
D) अगरिया

Answer : C

Description :


पनिका मुख्यतः छत्तीसगढ़ के विंध्यक्षेत्र की जनजाति है। यह मध्यप्रदेश की सीधी एवं शहडोल में पायी जाती है। इस जनजाति के लोग कबीर पंथी हैं। ये ‘कबीरहा’ भी कहलाते हैं, जबकि बंजारा सिख धर्म से प्रभावित जनजाति है।


Related Questions - 1


कोलार परियोजना किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) सीहोर
C) बुरहानपुर
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 2


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) दिल्ली
B) भोपाल
C) लखनऊ
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर जबालिपुरम् किये जाने का प्रस्ताव किया गया है?


A) गुना
B) जबलपुर
C) जगन्नाथपुरी
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में 'ट्राइसेम योजना' कब प्रारंभ की गई?


A) 1978
B) 1979
C) 1980
D) 1999

View Answer

Related Questions - 5


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer