Question :

मध्यप्रदेश की कौन-सी जनजाति ‘कबीर’ पंथी है?


A) कोरकू
B) सहरिया
C) पनिका
D) अगरिया

Answer : C

Description :


पनिका मुख्यतः छत्तीसगढ़ के विंध्यक्षेत्र की जनजाति है। यह मध्यप्रदेश की सीधी एवं शहडोल में पायी जाती है। इस जनजाति के लोग कबीर पंथी हैं। ये ‘कबीरहा’ भी कहलाते हैं, जबकि बंजारा सिख धर्म से प्रभावित जनजाति है।


Related Questions - 1


34वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स की वैयक्तिक स्पर्द्धा में मध्यप्रदेश के एथलीट अंकित कुमार ने निम्नलिखित किस खेल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया?


A) 20 किमी. पैदल चाल
B) ऊँची कूद
C) लंबी कूद
D) तिहरी कूद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस समारोह का आयोजन किस तिथि को किया गया?


A) 1 फरवरी
B) 10 मार्च
C) 15 अप्रैल
D) 24 मई

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा खिलाड़ी पाकिस्तान हॉकी टीम का कप्तान बना?


A) असलम शेरखान
B) लतीफ अनवर
C) मेजर जगदाले
D) बन्ने खाँ

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कृषक परिषदों का गठन कब किया गया ?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

View Answer