Question :

मध्यप्रदेश की कौन-सी जनजाति ‘कबीर’ पंथी है?


A) कोरकू
B) सहरिया
C) पनिका
D) अगरिया

Answer : C

Description :


पनिका मुख्यतः छत्तीसगढ़ के विंध्यक्षेत्र की जनजाति है। यह मध्यप्रदेश की सीधी एवं शहडोल में पायी जाती है। इस जनजाति के लोग कबीर पंथी हैं। ये ‘कबीरहा’ भी कहलाते हैं, जबकि बंजारा सिख धर्म से प्रभावित जनजाति है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है?


A) लाल-पीली
B) जलोढ़
C) काली
D) बलुई

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उवर्रक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) गुना
B) पन्ना
C) मण्डला
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई?


A) 1941
B) 1952
C) 1961
D) 1966

View Answer

Related Questions - 4


कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer