Question :

धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के धार जिले में कालका देवी का मन्दिर प्राचीन झील के किनारे एक छोटी-सी पहाड़ी पर निर्मित है। इस मंदिर का निर्माण परमार वंश के राजा भोज ने करवाया था।


Related Questions - 1


‘बाँधोगढ़’ किस वंश की राजधानी थी?


A) नाग वंश
B) मघराज वंश
C) शुंग वंश
D) गुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में मध्यप्रदेश का जनसंख्या एवं क्षेत्रफल में सबसे छोटा सम्भाग कौन-सा है?


A) चम्बल
B) मन्दसौर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


 मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रारम्भ की गई “ज्ञानदूत” योजना क्या है?


A) एक ग्राम शिक्षा योजना
B) स्वामी चिन्मयानंद के गीता प्रवचनों की श्रृंखला
C) आधुनिक सूचना प्रौद्योगिती से संबंधित एक परियोजना
D) एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगित

View Answer

Related Questions - 4


प्राथमिक शिक्षा का लोक व्यापीकरण का उदेश्य है-


A) प्रत्येक शिक्षा पर प्राथमिक शिक्षा की सुविधा एवं 3 किमी. पर माध्यमिक शिक्षा की सुविधा।
B) 5 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चो को स्कूल भेजना।
C) स्कूल छोड़ने की दर कम करना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसे पूर्व का सोमनाथ कहा जाता है?


A) भोजपुर मन्दिर
B) चतुर्भुज मन्दिर
C) रामलला मन्दिर
D) लक्ष्मीनारायण मन्दिर

View Answer