असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Answer : D
Description :
सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के युवा वर्ग में निम्नलिखित किस आधार को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पाँच नए पुरस्कार गौतम बुद्ध, गुरुनानक, शंकराचार्य, कबीर एवं रहीम के नाम पर स्थापित किया है?
A) शिक्षा
B) समाज सेवा
C) धर्मनिरपेक्षता
D) भारतीय संस्कृति का पोषण
Related Questions - 2
केन्द्र सरकार की ‘थ्रस्ट’ योजना के अंतर्गत किस/किन फसलों को शत्-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जा रही है?
A) गेहूँ
B) चावल
C) अरहर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का 50वाँ जिला सिंगरौली किस जिले से पृथक् किया गया है?
A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला
Related Questions - 4
'भारतीय वन प्रबंध संस्थान' निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?
A) बालाघाट
B) झाबुआ
C) भोपाल
D) होशंगाबाद
Related Questions - 5
निम्न में से मध्य प्रदेश का कौन-सा राजनेता संविधान सभा का सदस्य था?
A) रविशंकर शुक्ला
B) द्वारिका प्रसाद मिश्रा
C) अर्जुनसिंह
D) प्रकाश चन्द्र सेठी