Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

Answer : D

Description :


सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


एक जनजाति में मामा/बुआ की लड़की से विवाह करना सर्वात्तम माना जाता है जिसे वे दूध लौटाना कहते हैं, यह प्रथा निम्नलिखित में से किस जनजाति में है?


A) कोरकू
B) गोंड
C) कोल
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कितना प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है?


A) 90 प्रतिशत से अधिक
B) 94 प्रतिशत से अधिक
C) 97 प्रतिशत से अधिक
D) 99 प्रतिशत से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


बूढ़ादेव मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?


A) गोंड
B) अगरिया
C) कोरकू
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


मिट्टी के अपक्षरण को निम्नलिखित किस नाम से भी जाना जाता है?


A) मृदा ह्यूमस
B) मृदा संरक्षण
C) रेंगती हुई मृत्यु
D) भागती हुइ मृत्यु

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 की जनगणना में कितने प्रतिशत साक्षरता दर की वृद्धि प्राप्त की गई?


A) लगभग 5.3 प्रतिशत
B) लगभग 5.6 प्रतिशत
C) लगभग 7.2 प्रतिशत
D) लगभग 8.4 प्रतिशत

View Answer