असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Answer : D
Description :
सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?
A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह
Related Questions - 2
लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?
A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र
Related Questions - 3
किसकी अध्यक्षता में गठित आयोग की अनुशंसा पर राजस्थान के कुछ क्षेत्र मध्यप्रदेश में मिलाए गए थे?
A) अलधू आयोग
B) मोहन धर आयोग
C) कालिया आयोग
D) फजल अली आयोग
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-
A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना
B) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर
C) इन्दौर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना, ग्वालियर
D) भोपाल, इन्दौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर
Related Questions - 5
‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम