असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Answer : D
Description :
सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
2013-14 का मध्यप्रदेश का बजट 22 फरवरी, 2013 को किसने प्रस्तुत किया?
A) शिवराज सिंह
B) राघवजी
C) अनूप मिश्रा
D) बाबुलाल गौर
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कौन थे?
A) सेठ गोविन्द दास
B) शरद जोशी
C) विष्णु प्रभाकर
D) अशोक बाजपेयी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-
(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार ( 1) आलोचना
(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार (2) नाटक
(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार (3) उपन्यास
(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार (4) कविता
अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4
Related Questions - 5
जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?
A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान