Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

Answer : D

Description :


सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का नगरीय जनसंख्या प्रतिशत के हिसाब से देश में कौन-सा स्थान है?


A) 13वाँ
B) 15वाँ
C) 17वाँ
D) 19वाँ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित कौन-सा पेड़ सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) तेंदूपत्ता
B) बाँस
C) साल
D) सागौन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?


A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का गठन किस दिन हुआ था?


A) 1 नवम्बर, 1956
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 1 नवम्बर, 1958
D) 1 जनवरी, 1956

View Answer

Related Questions - 5


सिक्युरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) देवास
B) नेपानगर
C) होशंगाबाद
D) अमलाई

View Answer