Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

Answer : D

Description :


सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें हैं?


A) 40
B) 29
C) 11
D) 16

View Answer

Related Questions - 2


अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रशासन एवं नियंत्रण के लिए संविधान के किस अनुच्छेद मे राज्यपाल को विशेषाधिकार प्रदान किया गया है?


A) अनुच्छेद 5
B) अनुच्छेद 6
C) अनुच्छेद 7
D) अनुच्छेद 8

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किन जिलों को कपास की खेती के कारण सफेद सोने का क्षेत्र कहते हैं?


A) रतलाम, हरदा
B) खण्डवा, खरगौन
C) उज्जैन, टीकमगढ़
D) कटनी, उमरिया

View Answer

Related Questions - 5


योजना आयोग द्वारा आठवीं पंचवर्षीय योजना के लिए स्वीकृत वार्षिक योजना में सबसे अधिक रुपयों का प्रावधान किस क्षेत्र में किया गया था?


A) कृषि एवं सहकारिता
B) उद्योग एवं खनिज
C) कर्जा एवं शिक्षा
D) ग्रामीण क्षेत्र का विकास

View Answer