Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

Answer : D

Description :


सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


ओटमार का खेल कहाँ प्रचलित है?


A) रीवा
B) भिण्ड
C) छिन्दवाड़ा
D) धार

View Answer

Related Questions - 2


अकबर महान के दरबार के प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) उज्जैन
B) मैहर
C) रावतपुरा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


धूपगढ़ किस पहाड़ी पर स्थित है?


A) महादेव पर्वत
B) बड़वानी पर्वत
C) बैतूल पर्वत
D) कालीभीत पर्वत

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसा शहर जे.एन.यू.आर.एम. मे शामिल नहीं है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) उज्जैन

View Answer