Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

Answer : D

Description :


सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रमुख जलप्रपातों एवं उनके स्थानों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

जलप्रपात   -   संबंधित जिला


A) चचाई जलप्रपात - रीवा
B) दुग्धधारा जलप्रपात - शहडोल
C) कपिलधारा जलप्रपात - खण्डवा
D) धुआँधार जलप्रपात - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा ‘मध्य पर्व’ नामक आयोजन कब शुर किया गया था?


A) 1 नवम्बर, 1999
B) 1 नवम्बर, 2000
C) 1 नवम्बर, 2001
D) 1 दिसम्बर, 2002

View Answer

Related Questions - 3


गैलेना किसका अयस्क है?


A) बेरिल
B) सीसा
C) मैंगनीज
D) यूरेनियम

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 5


एक सर्वेक्षण के अनुसार मध्यप्रदेश की नदियों की जल भण्डारण क्षमता कितनी है?


A) 1,10,000 करोड़ घनमीटर
B) 1,25,77 करोड़ घनमीटर
C) 1,40,000 करोड़ घनमीटर
D) 1,50,225 करोड़ घनमीटर

View Answer