असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Answer : D
Description :
सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
इनमें सेक कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।
Related Questions - 2
भारत के प्रथम ‘पर्यटन नगर’ का निर्माण प्रदेश में कहाँ किया जा रहा है?
A) छतरपुर में
B) मैहर में
C) शिवपुरी में
D) नरसिंहपुर में
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-
A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है?
A) दो बार
B) तीन बार
C) चार बार
D) पाँच बार
Related Questions - 5
पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया कहाँ के महाराजा थे?
A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) छतरपुर
D) शिवपुरी