Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

Answer : D

Description :


सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने ‘स्वास्थ्य संवाद’ पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें एक राष्ट्रीय स्तर का है जिसकी राशि है-


A) 50 हजार रु
B) 1 लाख रु
C) 1 लाख 25 हजार
D) 2 लाख

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में महिला साक्षरता दर लगभग कितनी है?


A) 60%
B) 65%
C) 55%
D) 70%

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यप्रदेश और ओडिशा की संयुक्त परियोजना है?


A) रुवनाई परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) सरदार सरोवर परियोजना
D) रानी लक्ष्मीबाई राजघाट परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

View Answer

Related Questions - 5


सिद्ध बाबा पहाड़ी निम्न पठारों में से किसमें स्थित है?


A) बुंदेलखण्ड
B) बघेलखण्ड
C) मैकल पर्वत
D) रीवा-पन्ना

View Answer