असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Answer : D
Description :
सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
A) NH-27
B) NH-76
C) NH-59A
D) NH-86A
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय नारू उन्मूलन कार्यक्रम किस वर्ष क्रियान्वित किया गया?
A) 1987 में
B) 1983 में
C) 1990 में
D) 1992 में
Related Questions - 3
निम्न में से किस स्थान को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है?
A) अमरकंटक
B) भेड़ाघाट
C) पचमढ़ी
D) चित्रकूट
Related Questions - 4
रोजगार निर्माण बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है?
A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) योजनामंत्री
D) उद्योगमंत्री
Related Questions - 5
'करेरा अभयारण्य' लुप्तप्राय सोन चिड़िया का संरक्षण केन्द्र है। यह अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?
A) देवास
B) छतरपुर
C) शिवपुरी
D) मंदसौर