असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Answer : D
Description :
सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
निम्न में से किसकी छत्री मध्यप्रदेश में स्थित है?
A) चैनसिहं
B) बाजीराव
C) मस्तानी बाई
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
A) भोपाल
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
‘मध्यप्रदेश संदेश’ का पुनः प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
A) 2000
B) 2004
C) 2008
D) 2010
Related Questions - 4
बाबर के आक्रमण के समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?
A) चंदेरी का किला
B) गिन्नौरगड़ का किला
C) रायसेन का दुर्ग
D) ओरछा दुर्ग
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के पुरस्कारों के संबंध में गलत को चुनिए-
A) नरेन्द्र तिवारी पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है
B) डॉ. राधाकृष्णन सम्मान शिक्षा के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिया जाता है
C) अम्बेडकर स्मृति पुरस्कार राज्य विधान सभा द्वारा दिया जाता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं