असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Answer : D
Description :
सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कौन-सा राज्य अनुपात में सबसे ज्यादा जंगल द्वारा व्यापित है?
A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) अरुणाचल प्रदेश
D) नगालैण्ड
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में हरित क्रांति का निम्नतम लाभ किस फसल को मिला?
A) गेहूँ
B) चावल
C) ज्वार
D) दलहन
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किन दो जिलों में वर्ष 2001 की तुलना में दशकीय वृद्धि दर सबसे कम हुई है?
A) अनूपपुर, बैतुल
B) झाबुआ, मण्डला
C) बालाघाट, डिण्डोरी
D) डिण्डोरी, मण्डला
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः
नृत्य - जनजाति
A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा