Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

Answer : D

Description :


सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस प्रकार के वन स्थानीय जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होते हैं?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) वर्गीकृत वन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?


A) वीरसिंहपुर-उमरिया
B) अमरकंटक-शहडोल
C) पाथरखेड़ा-बैतूल
D) बैढ़न-सीधी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में बुंदेलखंडी नहीं बोली जाती है?


A) शहडोल
B) शिवपुरी
C) नरसिंहपुर
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में घड़ियाल का संरक्षण निम्नलिखित किस अभयारण्य में किया जाता है?


A) चम्बल
B) केन
C) सोन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बुलफ्रॉम किसका खनिज अयस्क है?


A) टंगस्टन
B) मैंगनीज
C) कोरण्डम
D) एल्युमीनियम

View Answer