असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Answer : D
Description :
सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में मूँगफली का सर्वाधिक उत्पादक जिला कौन-सा है?
A) रतलाम
B) खरगौन
C) हरदा
D) देवास
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में वनपालों तथा वन संरक्षकों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है?
A) अमरकंटक
B) गोविन्द गढ़
C) लखनादौन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-। | सूची-।। |
(अ) दशपुर | 1. सास-बहू मन्दिर |
(ब) तिगवाँ | 2. वराह अवतार |
(स) उदयगिरि | 3. विष्णु मन्दिर |
(द) ग्वालियर | 4. सूर्य मन्दिर |
कूटः अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की किनती जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे है?
A) 36.5 प्रतिशत
B) 37.5 प्रतिशत
C) 38.5 प्रतिशत
D) 40 प्रतिशत
Related Questions - 5
वर्ष 2001 से 2011 के बीच मध्यप्रदेश की शहरी आबादी में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
A) 1.17 प्रतिशत
B) 1.71 प्रतिशत
C) 2.11 प्रतिशत
D) 2.23 प्रतिशत