Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

Answer : D

Description :


सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर खैर से कत्था बनाने का कारखाना स्थापित है


A) शिवपुरी
B) भोपाल
C) सीहोर
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 2


काठी मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नाट्य है?  


A) मालवा
B) दतिया
C) खरगौन
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में जनजातीय विकास प्रखण्डों की संख्या कितनी है?


A) 59
B) 69
C) 79
D) 89

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पुरुष हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन कार्यरत हैं?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में नवीन एकीकृत पाठ्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) मई 1975
B) जून 1980
C) जुलाई 1986
D) जनवरी 1990

View Answer