Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

Answer : D

Description :


सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की किस नदी का नाम 'नामॉदोस' भी है?


A) ताप्ती
B) गार
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस सम्भाग में केवल दो ही जिले हैं?


A) रीवा
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


भरहुत स्तूप की खोज किसने की थी?


A) कनिंघम ने
B) स्मिथ ने
C) मार्शल ने
D) जेम्स प्रिंसेप ने

View Answer

Related Questions - 4


प्रख्यात् गूजरीं महल मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) राजगढ़
B) बैतूल
C) ग्वालियर
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 5


वीरांगना रानी अवन्तिबाई का शासन कहाँ था?


A) धार
B) रामगढ़
C) देवगढ़
D) विदिशा

View Answer