असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Answer : D
Description :
सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रारम्भ की गई “ज्ञानदूत” योजना क्या है?
A) एक ग्राम शिक्षा योजना
B) स्वामी चिन्मयानंद के गीता प्रवचनों की श्रृंखला
C) आधुनिक सूचना प्रौद्योगिती से संबंधित एक परियोजना
D) एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगित
Related Questions - 2
कर्क रेखा निम्नलिखित किस स्थान से या उससे निकटतम दूरी से गुजरती है?
A) मुरैना
B) छतरपुर
C) रतलाम
D) बालाघाट
Related Questions - 3
रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना किस नदी पर है?
A) बरगी नदी
B) नर्मदा नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी
Related Questions - 4
प्रशासनिक नियंत्रण के आधार पर वर्गीकृत वनों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राजकीय वन पूर्ण रूप से शासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आते हैं
B) स्थानीय नगरपालिकाओं तथा परिषदों के द्वारा नियंत्रित वन निगम निकाय न कहलाते हैं
C) निजी वन व्यक्तिगत लोगों के अधिकार में होते हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता भारत की पुरुष साक्षरता दर से कम है। प्रदेश की पुरुष साक्षरता कितनी है?
A) 76.80 प्रतिशत
B) 78.7 प्रतिशत
C) 81.21 प्रतिशत
D) 82.67 प्रतिशत