Question :

असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

Answer : D

Description :


सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक) कितने जिले थे?


A) 45
B) 50
C) 55
D) 60

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की पहली पारिवारिक महिला लोक अदालत कहाँ लगायी गयी?


A) मंदसौर
B) झाबुआ
C) खरगौन
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 3


वाणसागर बाँध निर्मित है-


A) चंबल पर
B) नर्मदा पर
C) सोन नदी पर
D) बेतवा नदी पर

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?


A) 1 नवम्बर
B) 1 मई
C) 1 अक्टूबर
D) 1 जनवरी

View Answer

Related Questions - 5


ऑयल एवं पशु आहार संयंत्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) बीना
B) मुरैना
C) धार
D) बावई

View Answer