असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Answer : D
Description :
सोन नदी पर निर्मित यह परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार का संयुक्त उपक्रम है। राज्यों द्वारा निर्माण हेतु अंशदान 2:1:1 के अनुपात में उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत 63 मीटर ऊँचा, 1020 मीटर लम्बा एक बाँध सोन नदी पर निर्माणाधीन है। यह बाँध रीवा के दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर रीवा से 50 किमी. दूर बन रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 405 मेगावॉट विद्युत उत्पादन हेतु तीन जल विद्युतगृहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 435 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादित करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं-
A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मुख्य सचिव में
D) मंत्रिमंडल में
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में दक्षिण भारतीय पद्धति का मंदिर कौन-सा है?
A) सास-बहू का मंदिर
B) तेली का मंदिर
C) नवग्रह का मंदिर
D) गोपाल मंदिर
Related Questions - 3
निम्नलिखित किस राज्य सरकार द्वारा पैतृक संपत्ति में बेटियों को समानता का अधिकार दिलाने की पहल की गई है?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) उत्तराखंड
D) हरियाणा
Related Questions - 4
‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः
A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में यूरेनियम पाया जाता है-
A) गोंडवाना
B) सरगुजा
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं