Question :

निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन कहाँ होता है?


A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मध्य प्रदेश को ‘सोयाबीन राज्य’ (Soyabean State) कहा जाता है। मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में मुख्य रुप से सोयाबीन पैदा किया जाता है।


Related Questions - 1


‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?


A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 10
B) 11
C) 12
D) 13

View Answer

Related Questions - 3


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

व्यक्ति समाधि स्थल

(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा                            (1) सांख्य सागर

(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा                 (2) जाधव सारग

(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि                       (3) ग्वालियर

(द) तात्या टोपे की समाधि                                (4) भोपाल समाधि

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस जिले में साक्षरता दर सर्वाधिक है?


A) भोपाल
B) नरसिंहपुर
C) जबलपुर
D) इन्दौर

View Answer