Question :

माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?


A) रानी रुपमति नगर
B) बाज बहादुरनगर
C) शादियाबाद
D) हुसैनाबाद

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का मुख्य पर्यटन स्थल माण्डव को मुगलकाल में ‘शादियाबाद’ के नाम से जाना जाता था। जिसका अर्थ होता है- ‘आनन्द का शहर’ इसलिए इसे ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-

 

(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है

(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है

(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है

(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।


A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


‘जहाँगीर जस चंद्रिका’ किसकी रचना है?


A) केशवदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) पद्माकर

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल गैस त्रासदी से उबारने के लिए कौन-सा ऑपरेशन चलाया गया?


A) ऑपरेशन फेथ
B) ऑपरेशन विजय
C) ऑपरेशन दमन
D) ऑपरेशन हेल्थ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस जिले को भारत का सिंगापुर बनाने की घोषणा की है?


A) अलीराजपुर
B) सिंगरौली
C) सीधी
D) बैतुल

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह में किस शासक ने आगारा में अंग्रेजों की शरण ली?


A) होल्कर
B) सिंधिया
C) भोंसले
D) उपर्युक्त सभी

View Answer