Question :

माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?


A) रानी रुपमति नगर
B) बाज बहादुरनगर
C) शादियाबाद
D) हुसैनाबाद

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का मुख्य पर्यटन स्थल माण्डव को मुगलकाल में ‘शादियाबाद’ के नाम से जाना जाता था। जिसका अर्थ होता है- ‘आनन्द का शहर’ इसलिए इसे ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में किस जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?


A) सागर एवं मुरैना
B) भोपाल एवं इन्दौर
C) ग्वालियर एवं विदिशा
D) भिण्ड एवं जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के किस कोयला क्षेत्र की परत सर्वाधिक मोटी पायी गई है?


A) सुहागपुर
B) सिंगरौली
C) मोहपानी
D) कोरार

View Answer

Related Questions - 3


घाटीगाँव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) उदयगिरि गुफाएँ    (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र
 (ब) भीमबेटका  (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी
 (स) बाँधवगढ़   (3) रामकथा से जुड़ा स्थल
 (द) चित्रकूट  (4) राष्ट्रीय उद्यान

 

कूटः अ ब स द


A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?


A) पादुका नरसंहार
B) बैतूल नरसंहार
C) सिवनी नरसंहार
D) रतलाम हत्याकांड

View Answer