Question :

माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?


A) रानी रुपमति नगर
B) बाज बहादुरनगर
C) शादियाबाद
D) हुसैनाबाद

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का मुख्य पर्यटन स्थल माण्डव को मुगलकाल में ‘शादियाबाद’ के नाम से जाना जाता था। जिसका अर्थ होता है- ‘आनन्द का शहर’ इसलिए इसे ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


राजा नल और दमयन्ती की प्रणय गाथा से कौन-सा किला जुड़ा है?


A) गिन्नौर
B) ग्वालियर
C) नरवर
D) बांधोगढ़

View Answer

Related Questions - 2


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सबसे कम महिला साक्षरता का प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) अलीराजपुर
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य खनिज नीति-2010 का मंत्रिपरिषद ने किस तिथि को अनुमोदित किया?


A) 1 नम्बर, 2010
B) 8 अक्टूबर, 2010
C) 10 नवम्बर, 2010
D) 5 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में प्रशासन पर नागरिक नियंत्रण की विशिष्ट संस्थान कौन-सी है?


A) सर्वोच्च न्यायालय
B) उच्च न्यायालय
C) लोक आयुक्त
D) प्रशासनिक न्यायाधिकरण

View Answer