Question :

माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?


A) रानी रुपमति नगर
B) बाज बहादुरनगर
C) शादियाबाद
D) हुसैनाबाद

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का मुख्य पर्यटन स्थल माण्डव को मुगलकाल में ‘शादियाबाद’ के नाम से जाना जाता था। जिसका अर्थ होता है- ‘आनन्द का शहर’ इसलिए इसे ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के नवनिर्मित जिलों में नहीं है-


A) नीमच
B) बड़वानी
C) रायगढ़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?


A) मझगवाँ में
B) अंगौर में
C) हीनोता में
D) रामखेरिया में

View Answer

Related Questions - 3


सत्य कथन का चयन करें।


A) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 1907 में क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
B) वर्ष 1923 में जबलपुर से आरम्भ हुए ‘झंडा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्वश्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
C) जबलपुर में सेठ गोविन्ददास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में 6 अप्रैल, 1930 को ‘नमक सत्याग्रह’ आरम्भ किया गया।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम कब पारित किया गया?


A) 1956
B) 1960
C) 1961
D) 1962

View Answer