Question :

किस दुर्ग का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने कराया?


A) मंदसौर
B) नरवर
C) मण्डला
D) गिन्नौरगढ़

Answer : A

Description :


14वीं शताब्दी में अलाउद्दीन खिलजी ने मंदसौर (दशपुर पूर्व में) मंदसौर के किले का निर्माण कराया। नरवर का किला राजा नल ने, मण्डला दुर्ग को राजा नरेन्द्र शाह ने तथा गिन्नौरगढ़ का किला महाराजा उदयबर्मन ने करवाया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


किस लोककवि को महान कृषि पण्डित भी माना जाता है?


A) घाघ
B) ईसुरी
C) जगनिक
D) संत सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पहला खेल क्लब बना था?


A) 1885 में
B) 1890 में
C) 1905 में
D) 1915 में

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर भारत की 16 जनपदों में से कितनी मध्यप्रदेश के इतिहास से सम्बन्धित थी?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

View Answer