Question :

किस दुर्ग का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने कराया?


A) मंदसौर
B) नरवर
C) मण्डला
D) गिन्नौरगढ़

Answer : A

Description :


14वीं शताब्दी में अलाउद्दीन खिलजी ने मंदसौर (दशपुर पूर्व में) मंदसौर के किले का निर्माण कराया। नरवर का किला राजा नल ने, मण्डला दुर्ग को राजा नरेन्द्र शाह ने तथा गिन्नौरगढ़ का किला महाराजा उदयबर्मन ने करवाया था।


Related Questions - 1


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी दूधराज (पैराडाइज फ्लाइकेचर) के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सा अभयारण्य प्रसिद्ध है?


A) बोरी अभयारण्य
B) सरदारपुर अभयारण्य
C) सिंघोरी अभयारण्य
D) पनपथा अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान पर कोई बड़ा बिजलीघर नहीं है?


A) सारणी
B) बरगी
C) झाबुआ
D) कोरबा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के जबलपुर में किस/किन संस्था के मुख्यालय है/हैं?


A) मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन
B) मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन
C) मध्यप्रदेश हॉकी एसोसिएशन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer