Question :

किस दुर्ग का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने कराया?


A) मंदसौर
B) नरवर
C) मण्डला
D) गिन्नौरगढ़

Answer : A

Description :


14वीं शताब्दी में अलाउद्दीन खिलजी ने मंदसौर (दशपुर पूर्व में) मंदसौर के किले का निर्माण कराया। नरवर का किला राजा नल ने, मण्डला दुर्ग को राजा नरेन्द्र शाह ने तथा गिन्नौरगढ़ का किला महाराजा उदयबर्मन ने करवाया था।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

परियोजना का पुराना नाम नया नाम
 A. बरगी परियोजना  1. संजय सरोवर
 B. हलाली परियोजना  2. रानी लक्ष्मीबाई
 C. राजघाट परियोजना  3. सम्राट अशोक
 D. अपर बेनगंगा परियोजना  4. अवन्ति सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 2, 3, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 2, 4, 1, 3

View Answer

Related Questions - 2


देश में कहाँ ‘सारंगी केन्द्र’ स्थापित होगा?


A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) कर्नाटक
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता के मामले में निम्नलिखित कौन-सा जिला अंतिम स्थान पर है ?


A) श्योपुर
B) बड़वानी
C) झाबुआ
D) अलीराजपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश विधानसभा का अधिवेशन कौन बुलाता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) विधानसभा अध्यक्ष
D) विपक्ष का नेता

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्न में से किस शहर में कॉलेज सिटी की स्थापना की जाएगी?


A) होशंगाबाद
B) छतरपुर
C) उज्जैन
D) नरसिंहपुर

View Answer