Question :

किस दुर्ग का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने कराया?


A) मंदसौर
B) नरवर
C) मण्डला
D) गिन्नौरगढ़

Answer : A

Description :


14वीं शताब्दी में अलाउद्दीन खिलजी ने मंदसौर (दशपुर पूर्व में) मंदसौर के किले का निर्माण कराया। नरवर का किला राजा नल ने, मण्डला दुर्ग को राजा नरेन्द्र शाह ने तथा गिन्नौरगढ़ का किला महाराजा उदयबर्मन ने करवाया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना निम्नलिखित में कौन-सी है?


A) गम्या योजना
B) नवजीवन योजना
C) स्वावलम्बन योजना
D) पवनपुत्र योजना

View Answer

Related Questions - 2


बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :

 

(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है

(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है

(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।

(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।

(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।

 

सत्य कूट का चयन करें:


A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?


A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल

View Answer

Related Questions - 4


सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश प्रशासन सुमन संगीत के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार/सम्मान प्रदान करता है?


A) तानसेन सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) लता मंगेशकर पुरस्कार
D) कुमार गन्धर्व सम्मान

View Answer