Question :
A) मंदसौर
B) नरवर
C) मण्डला
D) गिन्नौरगढ़
Answer : A
किस दुर्ग का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने कराया?
A) मंदसौर
B) नरवर
C) मण्डला
D) गिन्नौरगढ़
Answer : A
Description :
14वीं शताब्दी में अलाउद्दीन खिलजी ने मंदसौर (दशपुर पूर्व में) मंदसौर के किले का निर्माण कराया। नरवर का किला राजा नल ने, मण्डला दुर्ग को राजा नरेन्द्र शाह ने तथा गिन्नौरगढ़ का किला महाराजा उदयबर्मन ने करवाया था।
Related Questions - 1
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 2
निम्न में किस शहर में मेडिकल विश्व विद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है?
A) इंदौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की प्रमुख अकादमियों एवं उनकी स्थापना वर्ष के युग्मों मे कौन सा गलत हैं?
अकादमी - स्थापना वर्ष
A) उर्दू अकादमी - 1976
B) कालिदास अकादमी - 1974
C) संगीत अकादमी - 1978
D) सिंधी अकादमी - 1983
Related Questions - 4
किस जिले में संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र स्थित है?
A) शहडोल
B) छिन्दवाड़ा
C) उमरिया
D) सागर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 का वीरसिंह देव पुरस्कार किसे प्रदान करने की घोषणा 23 दिसंबर, 2011 को की गई?
A) डॉ. नामवर सिंह
B) डॉ. विजय
C) डॉ. केदारनाथ सिंह
D) राजेन्द्र यादव