बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Answer : D
Description :
बाणसागर परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार एवं मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना है जो मध्यप्रदेश की सोन नदी पर निर्मित है। इससे संबंधित प्रश्न में दिए गए सभी कथन सही हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?
A) शिवपुरी
B) सीहोर
C) धार
D) जबलपुर
Related Questions - 2
सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?
A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में नगर निगम के मेयर का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?
A) विधायकों द्वारा
B) नगर निगम के समस्त सदस्यों द्वारा
C) नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
D) नगर की जनता द्वारा
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश राज्य से निम्न देशों को लौह-अयस्क का निर्यात किया जाता है:
A) जर्मनी एवं जापान
B) यू.एस.ए. एवं जर्मनी
C) ब्रिटेन एवं रूस
D) जापान एवं फ्रांस
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन है?
A) खण्डवा
B) बैतूल
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा