Question :

बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः किस नदी के अपवाह क्षेत्र में आता है?


A) सोन
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) चम्बल

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के पूर्वी पठार में शामिल बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः सोन नदी के अपवाह क्षेत्र में आता है। सोन तथा उसकी सहायक नदियों में छोटी महानदी, जोहिला, गोपद, बनास, रिहन्द तथा कन्हार है। सोन नदी की लम्बाई इस प्रदेश में सर्वाधिक है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘हरिजन आदिवासी प्रकोष्ठ’ की स्थापना निम्नलिखित किस स्थान पर की गयी है?


A) उज्जैन
B) दतिया
C) जबलपुर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


'बैढ़न' को मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है। यह किस जिले में है?


A) सीधी
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 3


राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?


A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराता है?


A) दीनदयाल समर्थ योजना
B) दीनदयाल रोजगार योजना
C) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
D) अयोध्या योजना

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी अमरकंटक से निकलती है, अमरकंटक कहाँ स्थित है?


A) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
B) विंध्याचल पर्वत श्रेणी
C) कैमुर पर्वत श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer