Question :

बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः किस नदी के अपवाह क्षेत्र में आता है?


A) सोन
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) चम्बल

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के पूर्वी पठार में शामिल बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः सोन नदी के अपवाह क्षेत्र में आता है। सोन तथा उसकी सहायक नदियों में छोटी महानदी, जोहिला, गोपद, बनास, रिहन्द तथा कन्हार है। सोन नदी की लम्बाई इस प्रदेश में सर्वाधिक है।


Related Questions - 1


बाँधवगढ़ क्यों प्रसिद्ध है?


A) पक्षी संरक्षण
B) बाघ संरक्षण
C) रानी दुर्गावती महल
D) नर्मदा का उद्गम

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?


A) 1956
B) 1972
C) 1974
D) 1982

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. अमरकंटक  1. जबलपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गाँधी   3. वीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. सोहागपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की जलवायु को 'ऊष्ण कटिबंधीय' स्वरूप प्रदान करने में कौन उत्तरदायी है?


A) कर्क रेखा
B) मकर रेखा
C) दक्षिण-पश्चिम से आने वाला मॉनसून
D) उपर्युक्त सभी

View Answer