Question :

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक साक्षरता वाला संभाग कौन-सा है?


A) इन्दौर
B) होशंगाबाद
C) भोपाल
D) जबलपुर

Answer : D

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक साक्षरता वाला संभाग जबलपुर (75.8%) रहा, जबकि सबसे कम साक्षरता वाला संभाग इन्दौर (64.4%) है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व कितना है?


A) 177
B) 188
C) 196
D) 236

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित स्थानों में ताँबा कहाँ पाया जाता है?


A) केसली (मण्डला)
B) दल्ली राजहरा (दुर्ग)
C) बैलाडिला (बस्तर)
D) मलाजखण्ड (बालाघाट)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का पहला भूमिगत उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित हैं?


A) रीवा
B) इंदौर
C) सीधी
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 4


अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती __________ की रानी थी।


A) मंडला
B) मांडू
C) असीरगढ़
D) रामगढ़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में स्थापित ग्राम न्यायालय कितनी राशि तक की वसूली के मामलों की सुनवाई कर निर्णय तथा उन पर अमल करा सकते हैं?


A) 500 रु
B) 1000 रु
C) 1500 रु
D) 2000 रु

View Answer