Question :

तानसेन पुरस्कार की प्रारंभ में कितनी राशि थी?


A) 5 हजार रु
B) 25 हजार रु
C) 50 हजार रु
D) 1 लाख

Answer : A

Description :


तानसेन पुरस्कार की स्थापना 1980 में हुई, तब इसकी राशि 5,000 रुपये थी जिसे 1986 में बढ़ाकर 50,000 रुपये तथा 1990 में एक लाख की गई। वर्तमान में दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।


Related Questions - 1


संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट ‘वोमेन इन इण्डिया हाउ फ्री हाउ इक्वल’ के अनुसार मध्यप्रदेश में महिलाओं की औसत आयु कितनी है?


A) 57 वर्ष
B) 60 वर्ष
C) 62 वर्ष
D) 65 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में जिला योजना समिति के अंतर्गत गठित समितियाँ कितनी हैं?


A) 45
B) 46
C) 48
D) 50

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा और ताप्ती नदियों के जल को कौन-सी पर्वत श्रृंखला विभाजित करती है?


A) अरावली
B) सतपुड़ा
C) कौमूर
D) विन्ध्य

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी
B) 1071 किमी
C) 1075 किमी
D) 1072 किमी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः


A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू

View Answer