Question :

तानसेन पुरस्कार की प्रारंभ में कितनी राशि थी?


A) 5 हजार रु
B) 25 हजार रु
C) 50 हजार रु
D) 1 लाख

Answer : A

Description :


तानसेन पुरस्कार की स्थापना 1980 में हुई, तब इसकी राशि 5,000 रुपये थी जिसे 1986 में बढ़ाकर 50,000 रुपये तथा 1990 में एक लाख की गई। वर्तमान में दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।


Related Questions - 1


प्रदेश का यह कोयला क्षेत्र सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है-


A) कान्हा घाटी
B) सिंगरोली
C) सुहागपुर
D) जोहिला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश सरकार ने निम्न में से किस स्थान को “सामाजिक समरसता का तार्थ” बनाने की घोषणा की है?


A) पचमढ़ी
B) अमरकंटक
C) महू
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के लगभग सभी भागों में दैनिक तापान्तर निम्नलिखित किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) जनवरी
B) दिसम्बर
C) मार्च
D) मई

View Answer

Related Questions - 5


भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले निम्नलिखित किस सम्भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) ग्वालियर सम्भाग
B) सागर सम्भाग
C) चम्बल सम्भाग
D) भोपाल सम्भाग

View Answer