Question :

मध्यप्रदेश में वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 की जनगणना में कितने प्रतिशत साक्षरता दर की वृद्धि प्राप्त की गई?


A) लगभग 5.3 प्रतिशत
B) लगभग 5.6 प्रतिशत
C) लगभग 7.2 प्रतिशत
D) लगभग 8.4 प्रतिशत

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की साक्षरता दर में वर्ष 1991 की तुलना में 2001 में 19% की वृद्धि दर्ज की गई। 1991 में राज्य तक की साक्षरता दर 44.67% थी जो वर्ष 2001 की जनगणना में बढ़कर 63.7% हो गई। इस तरह पिछले दशक में प्रदेश ने 19.07% की वृद्धि की है। वर्ष 2011 की जनगणना में प्रदेश की साक्षरता दर 69.3 प्रतिशत हो गया जो सराहनीय है।


Related Questions - 1


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 2007-08 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश की शिशु मृत्यु दर में देश में कौन-सा स्थान था?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है?


A) सोहागपुर
B) पचमढ़ी
C) अमरकटंक
D) नोहटा

View Answer

Related Questions - 3


बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

View Answer

Related Questions - 4


अमरकंटक तापविद्युत् गृह किस क्षेत्र में है?


A) राजगढ़
B) शहडोल
C) विदिशा
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer