Question :

मध्यप्रदेश के बरेला में किसकी समाधि है?


A) रानी अहिल्या बाई
B) रानी सांख्या राजे
C) रानी दुर्गावती
D) रानी अवन्ति बाई

Answer : C

Description :


गोंडवंश की वीरांगना रानी दुर्गावती ने अपने सतीत्व की रक्षा के लिए महावत से कटार छीनकर अपने पेट में घोंप ली थीं। उनकी समाधि जबलपुर से 17 किमी. दूर ग्राम बरेला में बनाई गयी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने 2005 में दो नये कौन से पुरस्कारों की घोषणा की थी?


A) संत रविदास पुरस्कार
B) वाकणकर सम्मान
C) (1) एवं (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में शासन का कठोर नियंत्रण रहता है?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) अवर्गीकृत वन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश विधानसभा में किस पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने का संकल्प लिया गया है?


A) कीर
B) नाई
C) बढ़ई
D) भूपाल

View Answer

Related Questions - 4


उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है?


A) ताप्ती
B) नर्मदा
C) चंबल
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

बाँध   -   नदी


A) राजाघाट बाँध - बेतवा नदी
B) तवा बाँध - तवा नदी
C) बाण सागर बाँध – सोन नदी
D) बरगी बाँध - बारना नदी

View Answer