Question :
A) महाकौशल
B) गोंडवाना
C) मालवा
D) उज्जैन
Answer : C
इन्दौर के होल्कर राजाओं ने कहाँ राज्य किया?
A) महाकौशल
B) गोंडवाना
C) मालवा
D) उज्जैन
Answer : C
Description :
इन्दौर के होल्कर राजाओं ने मालवा पर राज्य किया था। होल्कर वंश के राजाओं की राजधानी इन्दौर थी। इन्दौर के होल्कर वंश का संस्थापक मल्हारराव होल्कर था। यद्यपि मराठा शक्ति अंग्रेजों से कहीं अधिक शक्तिशाली थी। किन्तु वे पाँच भागों में, भोंसले, सिंधिया, होल्कर, गायकवाड़ और पेशवा विभाजित थे, जिसका लाभ अंग्रेजों को मिला।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश में जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहाँ है?
A) बांधवगढ़
B) शिवपुरी
C) पचमढ़ी
D) छतरपुर
Related Questions - 2
‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?
A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन छाँटिए-
A) बाला साहेब पूँछ वाले स्मृति संगीत समारोह - ग्वालियर
B) अटल बिहारी लोक प्रशासन संस्थान - भोपाल
C) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन - ग्वालियर
D) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी - इंदौर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार 35 वर्ष तक के युवाओं को प्रदान किया जाता है?
A) तरुणा कुमार भादुड़ी
B) कुमार गंधर्व
C) महाराणा प्रताप
D) केशव पुरस्कार
Related Questions - 5
नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियाँ-
A) अरब सागर मे जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी मे जाती हैं
C) हिन्द महासागर मे मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं