Question :

इन्दौर के होल्कर राजाओं ने कहाँ राज्य किया?


A) महाकौशल
B) गोंडवाना
C) मालवा
D) उज्जैन

Answer : C

Description :


इन्दौर के होल्कर राजाओं ने मालवा पर राज्य किया था। होल्कर वंश के राजाओं की राजधानी इन्दौर थी। इन्दौर के होल्कर वंश का संस्थापक मल्हारराव होल्कर था। यद्यपि मराठा शक्ति अंग्रेजों से कहीं अधिक शक्तिशाली थी। किन्तु वे पाँच भागों में, भोंसले, सिंधिया, होल्कर, गायकवाड़ और पेशवा विभाजित थे, जिसका लाभ अंग्रेजों को मिला।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में जनसंख्या के घटते क्रम वाले नगरों का सही युग्म कौन-सा है?


A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर
B) इन्दौर, जबलपुर, सागर
C) इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर
D) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले निम्नलिखित किस सम्भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) ग्वालियर सम्भाग
B) सागर सम्भाग
C) चम्बल सम्भाग
D) भोपाल सम्भाग

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पहाड़ी की चोटी पर जॉर्ज कैसल भवन बना है?


A) कान्हा
B) माधव
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 4


सम्राट अशोक ने विदिशा के श्रेष्ठी की पुत्री से विवाह किया उसका नाम क्या था?


A) कनिष्ठा
B) श्रीदेवी
C) मिताली
D) रत्नप्रिया

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में पीली क्रांति का संबंध किससे है?


A) मूँगफली, चना एवं सरसों
B) सोयाबीन, अलसी एवं सरसों
C) सूरजमुखी, सोयाबीन एवं अरहर
D) होहोबा, कपास एवं तुअर

View Answer