इन्दौर के होल्कर राजाओं ने कहाँ राज्य किया?
A) महाकौशल
B) गोंडवाना
C) मालवा
D) उज्जैन
Answer : C
Description :
इन्दौर के होल्कर राजाओं ने मालवा पर राज्य किया था। होल्कर वंश के राजाओं की राजधानी इन्दौर थी। इन्दौर के होल्कर वंश का संस्थापक मल्हारराव होल्कर था। यद्यपि मराठा शक्ति अंग्रेजों से कहीं अधिक शक्तिशाली थी। किन्तु वे पाँच भागों में, भोंसले, सिंधिया, होल्कर, गायकवाड़ और पेशवा विभाजित थे, जिसका लाभ अंग्रेजों को मिला।
Related Questions - 1
होल्कर ने किस क्षेत्र में अपना स्वतंत्र शासन स्थापित किया?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) दमोह
Related Questions - 2
हाल ही में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देश के 63 गाँवों को सरल टूरिज्म के रुप में विकसित करने की पहल की है। उनमें मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान शामिल है?
A) हथबा
B) चौगान
C) प्राणपुर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्न को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति समाधि स्थल
(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा (1) सांख्य सागर
(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा (2) जाधव सारग
(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि (3) ग्वालियर
(द) तात्या टोपे की समाधि (4) भोपाल समाधि
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए दो नवीन क्रीड़ा परिसरों को कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है?
A) छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट
B) सिवनी एवं मण्डला
C) बैतूल एवं खण्डवा
D) झाबुआ एवं रतलाम
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी दूधराज (पैराडाइज फ्लाइकेचर) के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सा अभयारण्य प्रसिद्ध है?
A) बोरी अभयारण्य
B) सरदारपुर अभयारण्य
C) सिंघोरी अभयारण्य
D) पनपथा अभयारण्य