Question :

मध्यप्रदेश में सरकार के साथ मुख्य सचिव-


A) स्वतः अपना पद छोड़ देता है
B) अपना त्याग-पत्र देता है
C) त्याग-पत्र देने की आवश्यकता नहीं है
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मुख्य सचिव राज्य प्रशासन का सर्वोच्च अधिकारी होता है। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठतम सदस्य होता है। सरकार में परिवर्तन का अर्थ राजनीतिक परिर्वतन होता है। जबकि मुख्य सचिव एक प्रशासनिक अधिकारी होता है जो स्थायी कार्यपालिका के एक सदस्य के रुप में कार्य करता है। अतः उसे अपने पद से त्याग-पत्र देने की आवश्यकता नहीं होती है पर जब नया मुख्यमंत्री अपने पद पर आसीन होता है, तो वह अपने पसंद के नये मुख्य सचिव को नियुक्त कर सकता है।


Related Questions - 1


विश्व प्रसिद्ध पाषाणयुगीन मानव द्वारा निर्मित भित्ति चित्र गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?


A) भर्तृहरि की गुफाएँ
B) उदयगिरि की गुफाएँ
C) बाघ की गुफाएँ
D) भीमबेटका की गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन-सा है?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) रीवा-पन्ना का पठार
D) सतपुड़ा का पठार

View Answer

Related Questions - 4


तीजन बाई प्रसिद्ध हैं?


A) हस्तकला में
B) रंगमंच में
C) नृत्यकला में
D) भजन एवं लोकगीतों में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ‘झण्डा सत्याग्रह’ कहाँ पर हुआ?


A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) भोपाल

View Answer