Question :

निम्नलिखित में से पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) ताप्ती
D) 1 एवं 3 दोनों

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी नर्मदा अमरकंटक से निकलकर सम्पूर्ण प्रदेश को पार करते हुए अरब सागर में गिरती है। इसी के समानांतर पश्चिम की ओर बहते हुए ताप्ती नदी अरब सागर में गिरती है। इस तरह नर्मदा और ताप्ती नदी दोनों पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उर्वरक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सागर
B) सीधी
C) गुना
D) सतना

View Answer

Related Questions - 2


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस जिले में विश्व का पहला ‘क्लॉक टेम्पल’ (घड़ी मंदिर) बनाया जा रहा है?


A) इंदौर
B) मंदसौर
C) अलीराजपुर
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिएः

 

 A. शिवपुरी  1. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
 B. मण्डला  2. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
 C. बस्तर  3. माधव राष्ट्रीय उद्यान
 D. शहडोल  4. माधव राष्ट्रीय उद्यान

 

A  B  C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में किस फसल की खेती पर या प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है?


A) अफीम
B) गाँजा
C) तम्बाकू
D) खेसरी

View Answer