Question :

मध्यप्रदेश में काली मिट्टी निम्नलिखित किस भाग में मुख्य रूप से नहीं पाई जाती है?


A) सतपुड़ा के कुछ भाग
B) नर्मदा घाटी
C) बघेलखंड
D) मालवा का पठार

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में काली मिट्टी दक्न ट्रैप अथवा बेसाल्ट जैसी आग्नेय चट्टानों के ऋतु अपक्षय का परिणाम है। काली मिट्टी में कैल्सियम और मैग्नीशियम कार्बोनेट, पोटैशियम आयरन एवं एल्यूमीनियम पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। इस मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं कार्बनिक पदार्थों की कमी पायी जाती है। काली मिट्टी में जलधारण क्षमता अधिक होती है। काली मिट्टी का विस्तार राज्य के लगभग 47.6 प्रतिशत भूभाग पर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान से कुषाण नरेश विम कैडफिसेस का सिक्सा प्राप्त हुआ है?


A) विदिशा
B) उज्जैन
C) बालाघाट
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का ऐसा पर्यटन स्थल जो अपने मंदिरों के लिए प्रख्यात् है-


A) दन्तेवाड़ा
B) मैहर
C) खजुराहो
D) मांडू

View Answer

Related Questions - 3


‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?


A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का गठन किस दिन हुआ था?


A) 1 नवम्बर, 1956
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 1 नवम्बर, 1958
D) 1 जनवरी, 1956

View Answer

Related Questions - 5


काली मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है?


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) कोई प्रकृति नहीं होती

View Answer