Question :

एशिया के प्रथम ‘लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र’ की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की गई है?


A) खण्डवा
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) रीवा

Answer : B

Description :


एशिया के प्रथम और विश्व के तीसरे ‘लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र’ की स्थापना इन्दौर के ‘सुख निवास’ क्षेत्र में 19 फरवरी, 1984 को की गई। 125 करोड़ रुपए की लागत से 1100 एकड़ क्षेत्र में निर्मित इस परमाणु केन्द्र ने वर्ष 1986 से कार्य करना शुरु किया।


Related Questions - 1


वर्तमान में निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश खेल परिषद् के अध्यक्ष कौन हैं?


A) कैलाश विजयवर्गीय
B) शिवराज सिंह चौहान
C) तुकोजिराव पवार
D) विक्रम वर्मा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) उदयगिरि गुफाएँ    (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र
 (ब) भीमबेटका  (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी
 (स) बाँधवगढ़   (3) रामकथा से जुड़ा स्थल
 (द) चित्रकूट  (4) राष्ट्रीय उद्यान

 

कूटः अ ब स द


A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 3


इन्दौर का सराफा काण्ड कब हुआ?


A) जून, 1942
B) जुलाई, 1942
C) अगस्त, 1942
D) सितम्बर, 1942

View Answer

Related Questions - 4


कन्हरगढ़ दुर्ग किस जिले में है?


A) उमरिया
B) शहडोल
C) दतिया
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 5


पश्चिम मध्य रेलवे का जोन मुख्यालय कहाँ है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) जबलपुर

View Answer