Question :
A) खण्डवा
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) रीवा
Answer : B
एशिया के प्रथम ‘लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र’ की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की गई है?
A) खण्डवा
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) रीवा
Answer : B
Description :
एशिया के प्रथम और विश्व के तीसरे ‘लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र’ की स्थापना इन्दौर के ‘सुख निवास’ क्षेत्र में 19 फरवरी, 1984 को की गई। 125 करोड़ रुपए की लागत से 1100 एकड़ क्षेत्र में निर्मित इस परमाणु केन्द्र ने वर्ष 1986 से कार्य करना शुरु किया।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई?
A) 1941
B) 1952
C) 1961
D) 1966
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में अलसी के मुख्य उत्पादक जिले कौन हैं?
A) भिंड, मुरैना
B) छतरपुर, होशंगाबाद
C) खण्डवा, खरगोन
D) रीवा, बालाघाट
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:
| मेले का नाम | स्थान |
| 1. महामृत्युंजय का मेला | A. रीवा |
| 2. तेजाजी का मेला | B. सनावद (गुना) |
| 3. पीर बुधान का मेला | C. साँवरा (शिवपुरी) |
| 4. नागाजी का मेला | D. भोधरा (सीधी) |
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
Related Questions - 4
निम्नलिखित स्थानों में ताँबा कहाँ पाया जाता है?
A) केसली (मण्डला)
B) दल्ली राजहरा (दुर्ग)
C) बैलाडिला (बस्तर)
D) मलाजखण्ड (बालाघाट)