Question :

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।

 

चीनी मिल स्थान
 A. कैलारस चीनी मिल  1. दालौदा
 B. भोपाल चीनी मिल  2. महिदपुर रोड
 C. जीवाजीराव चीनी मिल  3. सीहोर
 D. सेठ गोविन्दराम चीनी मिल  4. मुरैना

 

कूट :  A  B  C  D


A) 4 3 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

Answer : A

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार है:

 

चीनी मिल स्थान
 A. कैलारस चीनी मिल  मुरैना
 B. भोपाल चीनी मिल  सीहोर
 C. जीवाजीराव चीनी मिल  दलोदा (मंदसौर)
 D. सेठ गोविन्दराम चीनी मिल  महिदपुर रोड

Related Questions - 1


राजा भोज ने शासन किया-


A) बस्तर पर
B) धार पर
C) महाकौशल पर
D) उज्जैन पर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?


A) कोल
B) गोंड
C) बैगा
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 3


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में लागू नगरपालिका अधिनियम के अनुसार निम्नलिखित कौन-सा कार्य उसके अनिवार्य कर्त्तव्य के अंतर्गत नहीं आता?


A) सार्वजनिक शौचालय
B) सार्वजनिक बाग
C) सड़क की लाइटिंग
D) सार्वजनिक बाजारों एवं वधशालाओं की व्यवस्था

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी बोली नहीं बोली जाती है?


A) मालवी
B) बुंदेलखंडी
C) गौंडी
D) कौरवी

View Answer