Question :

देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

Answer : D

Description :


देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है:

 

हीरा, ताँबा, स्लेट, डायस्पोर, पायरोफिलाइट हीरा उत्पादन में तो मध्यप्रदेश को एकाधिकार प्राप्त है। वर्ष 2006-07 में (तेल एवं प्राकृतिक गैस को छोड़कर) प्रदेश का (देश का मुख्य खनिजों के सकल उत्पादन में) राष्ट्र में चौथा स्थान है तथा प्रमुख खनिजों के उत्पादन मूल्य एवं राजस्व प्राप्ति में द्वितीय स्थान है।


Related Questions - 1


प्रदेश में फर्नीचर उद्योग के लिए निम्नलिखित कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?


A) जबलपुर
B) अशानपुर
C) भोपाल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?


A) 1954
B) 1956
C) 1965
D) 1975

View Answer

Related Questions - 4


बावनथड़ी सिंचाई परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
B) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश एवं गुजरात

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इन्दौर में है

View Answer