Question :

देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

Answer : D

Description :


देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है:

 

हीरा, ताँबा, स्लेट, डायस्पोर, पायरोफिलाइट हीरा उत्पादन में तो मध्यप्रदेश को एकाधिकार प्राप्त है। वर्ष 2006-07 में (तेल एवं प्राकृतिक गैस को छोड़कर) प्रदेश का (देश का मुख्य खनिजों के सकल उत्पादन में) राष्ट्र में चौथा स्थान है तथा प्रमुख खनिजों के उत्पादन मूल्य एवं राजस्व प्राप्ति में द्वितीय स्थान है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर अंगूर अनुसंधान केन्द्र बनाया जायेगा?


A) झाबुआ
B) रतलाम
C) बड़वानी
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में हेमेटाइट प्रकार का लौह अयस्क कहाँ पाया जाता है?


A) नरसिंहपुर
B) खरगोन
C) ग्वालियर
D) मंदसौर

View Answer

Related Questions - 4


धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष के जंगलों का सबसे बड़ा क्षेत्र-


A) असम में है
B) उत्तर प्रदेश में है
C) उत्तर प्रदेश में है
D) अरुणाचल प्रदेश में है

View Answer