Question :

देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

Answer : D

Description :


देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है:

 

हीरा, ताँबा, स्लेट, डायस्पोर, पायरोफिलाइट हीरा उत्पादन में तो मध्यप्रदेश को एकाधिकार प्राप्त है। वर्ष 2006-07 में (तेल एवं प्राकृतिक गैस को छोड़कर) प्रदेश का (देश का मुख्य खनिजों के सकल उत्पादन में) राष्ट्र में चौथा स्थान है तथा प्रमुख खनिजों के उत्पादन मूल्य एवं राजस्व प्राप्ति में द्वितीय स्थान है।


Related Questions - 1


वर्तमान में मध्यप्रदेश कृषि महाविद्यालय की संख्या कितनी है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 2


कन्हरगढ़ दुर्ग किस जिले में है?


A) उमरिया
B) शहडोल
C) दतिया
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश की नहीं है?


A) दूधी
B) बरनार
C) चमेली
D) लूनी

View Answer

Related Questions - 4


कौनसा जिला समूह मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहनों) का उत्पादन देता है?


A) भिण्ड, मुरैना
B) बस्तर, रायपुर
C) खरगौन, खण्डवा
D) सीहोर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवा
B) छठा
C) नौवा
D) दसवाँ

View Answer