देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-
A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा
Answer : D
Description :
देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है:
हीरा, ताँबा, स्लेट, डायस्पोर, पायरोफिलाइट हीरा उत्पादन में तो मध्यप्रदेश को एकाधिकार प्राप्त है। वर्ष 2006-07 में (तेल एवं प्राकृतिक गैस को छोड़कर) प्रदेश का (देश का मुख्य खनिजों के सकल उत्पादन में) राष्ट्र में चौथा स्थान है तथा प्रमुख खनिजों के उत्पादन मूल्य एवं राजस्व प्राप्ति में द्वितीय स्थान है।
Related Questions - 1
लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?
A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश के किस हवाई-अड्डे का नाम राजा भोज हवाई-अड्डा रखा गया है?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) ग्वालियर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में खुला विश्वविद्यालय निम्नलिखित में कहाँ है?
A) बड़वानी
B) कटनी
C) बैतुल
D) सतना
Related Questions - 4
प्राचीनकाल में महामलिस्तान के नाम से कौन-सा स्थल प्रसिद्ध था?
A) सोहागपुर
B) माण्डू
C) कुंडलगिरी
D) विदिशा
Related Questions - 5
आदिवासी क्षेत्रों में विशेषतः जनजातियों में शिक्षा का प्रसार योजना उद्देश्य से निम्नलिखित कौन-सी योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई है?
A) शंखनाद योजना
B) मधुवन योजना
C) पवनपुत्र योजना
D) कल्पवृक्ष योजना