Question :

देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

Answer : D

Description :


देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है:

 

हीरा, ताँबा, स्लेट, डायस्पोर, पायरोफिलाइट हीरा उत्पादन में तो मध्यप्रदेश को एकाधिकार प्राप्त है। वर्ष 2006-07 में (तेल एवं प्राकृतिक गैस को छोड़कर) प्रदेश का (देश का मुख्य खनिजों के सकल उत्पादन में) राष्ट्र में चौथा स्थान है तथा प्रमुख खनिजों के उत्पादन मूल्य एवं राजस्व प्राप्ति में द्वितीय स्थान है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सबसे कम धान फसल के क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?


A) बालाघाट
B) मुरैना
C) इंदौर
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का प्रथम हिन्दी मासिक पत्र कौन-सा था?


A) मध्यप्रदेश संदेश
B) जयाजी प्रताप
C) नवजीवन
D) शुभचिन्तक

View Answer

Related Questions - 4


‘सेलिंग स्कूल’ खोलने में निम्न में से किसका सहयोग रहा है?


A) भारतीय नौसेना
B) भारतीय वायु सेना
C) भारतीय थल सेना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


कुमार गंधर्व का वास्तविक नाम क्या था?


A) कृष्णा राव
B) सिद्धरमैया
C) शिवपुत्र
D) गणेश

View Answer