Question :

देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

Answer : D

Description :


देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है:

 

हीरा, ताँबा, स्लेट, डायस्पोर, पायरोफिलाइट हीरा उत्पादन में तो मध्यप्रदेश को एकाधिकार प्राप्त है। वर्ष 2006-07 में (तेल एवं प्राकृतिक गैस को छोड़कर) प्रदेश का (देश का मुख्य खनिजों के सकल उत्पादन में) राष्ट्र में चौथा स्थान है तथा प्रमुख खनिजों के उत्पादन मूल्य एवं राजस्व प्राप्ति में द्वितीय स्थान है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में रावण की पूजा कहाँ की जाती है?


A) सागर जिले का ढाना गाँव
B) शाजापुर जिले का भारखेड़ी गाँव
C) जबलपुर जिले का सीहोरा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रपति द्वारा 1993 में मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जारी किया गया था?


A) अनुच्छेद 123
B) अनुच्छेद 124
C) अनुच्छेद 125
D) अनुच्छेद 127

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश राज्य में कुल कितने जिले हैं?


A) 41
B) 45
C) 47
D) 50

View Answer

Related Questions - 4


बेसनगर का गरुड़ स्तम्भ किस धर्म से संबंधित माना जाता है?


A) भागवत धर्म
B) जैन धर्म
C) शैव धर्म
D) बौद्ध धर्म

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा जिला-समूह ज्वार का क्षेत्र कहलाता है ?


A) पन्ना, टीकमगढ़, रीवा
B) गुना, शिवपुरी, श्योपुर
C) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
D) खरगौन, बड़वानी, धार

View Answer