Question :
A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा
Answer : B
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं?
A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष सागौन के हैं। प्रदेश में लगभग 27883 वर्ग किमी. क्षेत्र में सागौन के वन हैं, जबकि दूसरे स्थान पर साल के वृक्ष हैं। भारत में सर्वाधिक साल वन पाये जाते हैं, जबकि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सागौन के वन हैं।
Related Questions - 1
सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-। | सूची-।। |
(अ) दशपुर | (1) सास-बहु का मंदिर |
(ब) तिगवाँ | (2)वराह अवतार की प्रतिमा |
(स) उदयगिरि | (3) विष्णु मंदिर |
(द) ग्वालियर | (4) सूर्य मंदिर |
कूटः अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस जिले में जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?
A) मण्डला में
B) झाबुआ में
C) देवास में
D) बालाघाट में
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी है?
A) 68,117 किमी.
B) 73,310 किमी.
C) 75,350 किमी.
D) 76,110 किमी.
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की पेंच परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य के सहयोग से बनी है?
A) ओडिशा
B) उत्तरप्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 5
राष्ट्रीय स्तर की संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की स्थापना कहाँ हुई है?
A) पन्ना
B) जबलपुर
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर