Question :
A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा
Answer : B
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं?
A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष सागौन के हैं। प्रदेश में लगभग 27883 वर्ग किमी. क्षेत्र में सागौन के वन हैं, जबकि दूसरे स्थान पर साल के वृक्ष हैं। भारत में सर्वाधिक साल वन पाये जाते हैं, जबकि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सागौन के वन हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौनसा शहर जे.एन.यू.आर.एम. मे शामिल नहीं है?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) उज्जैन
Related Questions - 2
वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?
A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट
Related Questions - 3
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 प्रवृत्त हुआ है-
A) 1 जनवरी, 1990
B) 1 जुलाई, 1989
C) 30 जनवरी, 1990
D) 30 जुलाई, 1989
Related Questions - 4
निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-
| a. मंडला | 1. कोरबा |
| b. झाबुआ | 2. माडिया |
| c. बस्तर | 3. भील |
| d. रायगढ़ | 4. बैगा |
कूटः a b c d
A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी हैं-
A) सैयद जलालुद्दीन
B) लक्ष्मण शंकर, रुप सिंह
C) असलम शेर खाँ, समीर दाद
D) उपर्युक्त सभी