मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं?
A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष सागौन के हैं। प्रदेश में लगभग 27883 वर्ग किमी. क्षेत्र में सागौन के वन हैं, जबकि दूसरे स्थान पर साल के वृक्ष हैं। भारत में सर्वाधिक साल वन पाये जाते हैं, जबकि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सागौन के वन हैं।
Related Questions - 2
प्रसिद्ध ओलिम्पिक हॉकी खिलाड़ी शंकर लक्ष्मण किस स्थान पर खेलते थे-
A) बाहरी बाएँ
B) सीधा मध्य
C) गोल कीपर
D) सीधे फुट बैक
Related Questions - 3
‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?
A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।
Related Questions - 4
रानी लक्ष्मीबाई का अंतिम युद्ध किसके विरुद्ध हुआ था?
A) ह्यूरोज
B) बिग्रे स्टुअर्ट
C) कर्नल ड्यूरैंड
D) कर्नल ट्रेबर्ड
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्न उद्योगों को उनके स्थापना वर्ष के साथ मिलाइये-
(1) नेशनल न्यूज प्रिंट एवं पेपर मिल (नेपानगर) (अ) 1961-62
(2) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस (देवास) – (ब) 1967-68
(3) सिक्योरिटी पेपर (होशंगाबाद) – (स) 1975-76
(4) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भोपाल) – (द) 1948-49
कूट
A) द स ब अ
B) अ ब स द
C) स अ द ब
D) ब द अ स