Question :
A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा
Answer : B
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं?
A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष सागौन के हैं। प्रदेश में लगभग 27883 वर्ग किमी. क्षेत्र में सागौन के वन हैं, जबकि दूसरे स्थान पर साल के वृक्ष हैं। भारत में सर्वाधिक साल वन पाये जाते हैं, जबकि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सागौन के वन हैं।
Related Questions - 1
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 कहाँ से शुरू होकर कहाँ समाप्त होता है?
A) आगरा-मुम्बई
B) देवास-कानपुर
C) रीवा-राँची
D) इंदौर-अहमदाबाद
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है?
A) सोहागपुर
B) पचमढ़ी
C) अमरकटंक
D) नोहटा
Related Questions - 3
गेहूँ एवं मक्का पर अनुसंधान के लिए एक नये अंतर्राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की जा रही है ?
A) छतरपुर
B) जबलपुर
C) नरसिंहपुर
D) शाजापुर
Related Questions - 4
‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः
A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय से अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्ययन प्राप्त करते हैं?
A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
B) जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
C) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
D) भोपाल विश्वविद्यालय, भोपाल