Question :

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं?


A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष सागौन के हैं। प्रदेश में लगभग 27883 वर्ग किमी. क्षेत्र में सागौन के वन हैं, जबकि दूसरे स्थान पर साल के वृक्ष हैं। भारत में सर्वाधिक साल वन पाये जाते हैं, जबकि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सागौन के वन हैं।


Related Questions - 1


भारत का शेक्सपियर किसे कहा जाता है?


A) कालिदास
B) वाल्मीकि
C) भर्तृहरि
D) भवभूति

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया था?


A) 1962
B) 1965
C) 1971
D) 1981

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है?


A) चम्बल
B) सोन
C) चम्बल
D) कालीसिंध

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की पहली हितग्राही बनने का गौरव किसे मिला?


A) लक्षिता जैन
B) गार्गी जैन
C) सुहासिनी जैन
D) सरोज सोनकर

View Answer