Question :

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं?


A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष सागौन के हैं। प्रदेश में लगभग 27883 वर्ग किमी. क्षेत्र में सागौन के वन हैं, जबकि दूसरे स्थान पर साल के वृक्ष हैं। भारत में सर्वाधिक साल वन पाये जाते हैं, जबकि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सागौन के वन हैं।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का प्रथम भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला कहाँ स्थापित करने की योजना है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित राष्ट्रीय उद्यान तथा जिले से सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए-


A) बाँधवगढ़-उमरिया
B) माधव-शिवपुरी
C) संजय-सीधी
D) सतपुड़ा-भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer