Question :

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं?


A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष सागौन के हैं। प्रदेश में लगभग 27883 वर्ग किमी. क्षेत्र में सागौन के वन हैं, जबकि दूसरे स्थान पर साल के वृक्ष हैं। भारत में सर्वाधिक साल वन पाये जाते हैं, जबकि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सागौन के वन हैं।


Related Questions - 1


निम्न विद्युत परियोजनाओं को उनके विद्युत क्षमता के साथ सुमेलित कीजिए-

 

परियोजना विद्युत क्षमता
 A. माड़ी खेड़ा जल विद्युत परियोजना  (1) 17 मेगावॉट
 B. ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना  (2) 2000 मेगावॉट
 C. मालवा ताप विद्युत परियोजना  (3) 520 मेगावॉट
 D. चाँदनी ताप विद्युत परियोजना  (4) 60 मेगावॉट

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 3


सरदार सरोवर विद्युत उत्पादन में मध्यप्रदेश हा का कितना हिस्सा है?


A) 57 प्रतिशत
B) 58 प्रतिशत
C) 59 प्रतिशत
D) 60 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश के सहयोग से निर्मित राजघाट बाँध किस नदी पर निर्माणाधीन है?


A) ताप्ती
B) सोन
C) बारना
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 5


भारत भवन की स्थापना कब हुई थी?


A) 9 फरवरी, 1980
B) 12 मार्च, 1982
C) 12 अप्रैल, 1984
D) 1 मई, 1985

View Answer