Question :

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष टाइगर प्रोजेक्ट योजना में शामिल किया गया?


A) 1985
B) 1990
C) 1994
D) 1998

Answer : C

Description :


बाघों के संरक्षण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रोजेक्ट टाइगर योजना मध्यप्रदेश के छः राष्ट्रीय उद्यानों में लागू है। सर्वप्रथम कान्हा-किसली में यह योजना वर्ष 1974 में लागू की गई थी, जबकि वर्ष 1994 में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में प्रोजेक्ट टाइगर योजना लागू की गई।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की किस परियोजना को संजय सरोवर परियोजना भी कहा जाता है?


A) इंदिरा सागर
B) अपर बेनगंगा
C) बाणसागर
D) बावनथड़ी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?


A) गोंड
B) भील
C) बैगा
D) कोल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने ‘विवेकानंद समूह दुर्घटना बीमा योजना' कब प्रारंभ की?


A) 28 जनवरी, 2006
B) 28 फरवरी, 2006
C) 28 मार्च, 2006
D) 28 अप्रैल, 2006

View Answer

Related Questions - 5


स्लेट पेन्सिल कहाँ बनती है?


A) मन्दसौर में
B) नीमच में
C) अमलाई में
D) उमरिया में

View Answer