Question :

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष टाइगर प्रोजेक्ट योजना में शामिल किया गया?


A) 1985
B) 1990
C) 1994
D) 1998

Answer : C

Description :


बाघों के संरक्षण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रोजेक्ट टाइगर योजना मध्यप्रदेश के छः राष्ट्रीय उद्यानों में लागू है। सर्वप्रथम कान्हा-किसली में यह योजना वर्ष 1974 में लागू की गई थी, जबकि वर्ष 1994 में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में प्रोजेक्ट टाइगर योजना लागू की गई।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान देश में सर्वाधिक बाघों का घनत्व रखने वाला उद्यान है?


A) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा असंगत है-


A) सीमा भण्डारी - बैडमिंटन
B) शाश्वत पटेल - हॉकी
C) शबाना कुरेशी - हैण्डबॉल
D) सुप्रीम कौर - बास्केटबॉल

View Answer

Related Questions - 3


महेश्वर (महिष्मती) निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है?


A) केन नदी
B) नर्मदा नदी
C) सोन नदी
D) बनास नदी

View Answer

Related Questions - 4


झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का दाहसंस्कार कहाँ किया गया था?


A) ग्वालियर में
B) झाँसी में
C) कालपी में
D) कानपुर में

View Answer

Related Questions - 5


 मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?


A) मालवा का पठार
B) छत्तीसगढ़ का पठार
C) नर्मदा घाटी
D) बुन्देलखण्ड

View Answer