Question :

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष टाइगर प्रोजेक्ट योजना में शामिल किया गया?


A) 1985
B) 1990
C) 1994
D) 1998

Answer : C

Description :


बाघों के संरक्षण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रोजेक्ट टाइगर योजना मध्यप्रदेश के छः राष्ट्रीय उद्यानों में लागू है। सर्वप्रथम कान्हा-किसली में यह योजना वर्ष 1974 में लागू की गई थी, जबकि वर्ष 1994 में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में प्रोजेक्ट टाइगर योजना लागू की गई।


Related Questions - 1


पचमढ़ी का राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
B) संजय राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
D) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


‘मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल एक्ट’ प्रदेश में कब लागू किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1988

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 4


सत्य कथन का चयन करें।


A) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 1907 में क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
B) वर्ष 1923 में जबलपुर से आरम्भ हुए ‘झंडा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्वश्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
C) जबलपुर में सेठ गोविन्ददास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में 6 अप्रैल, 1930 को ‘नमक सत्याग्रह’ आरम्भ किया गया।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer