Question :

निम्न स्थनों में बंदरकूदनी कहाँ स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी पर बंदर कूदनी नामक एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थान है, जो जबलपुर के निकट भेड़ाघाट में स्थित है। यहाँ पर नर्मदा नदी ऊँची-ऊँची पहाड़ियों के मध्य एक संकरी धारा के रुप में बहती है।


Related Questions - 1


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 2


उज्जैन में क्या है?


A) मंगलनाथ मंदिर
B) संदीपनी आश्रम
C) कलियादाह महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने ‘स्वास्थ्य संवाद’ पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें एक राष्ट्रीय स्तर का है जिसकी राशि है-


A) 50 हजार रु
B) 1 लाख रु
C) 1 लाख 25 हजार
D) 2 लाख

View Answer

Related Questions - 4


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी कौन-सी है?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) लैटेराइट मिट्टी

View Answer