Question :
A) ओंकारेश्वर
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी
Answer : C
निम्न स्थनों में बंदरकूदनी कहाँ स्थित है?
A) ओंकारेश्वर
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी पर बंदर कूदनी नामक एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थान है, जो जबलपुर के निकट भेड़ाघाट में स्थित है। यहाँ पर नर्मदा नदी ऊँची-ऊँची पहाड़ियों के मध्य एक संकरी धारा के रुप में बहती है।
Related Questions - 1
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 2
विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?
A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस
Related Questions - 3
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?
A) उमरिया
B) छिंदवाड़ा
C) मन्दसौर
D) झाबुआ