Question :

निम्न स्थनों में बंदरकूदनी कहाँ स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी पर बंदर कूदनी नामक एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थान है, जो जबलपुर के निकट भेड़ाघाट में स्थित है। यहाँ पर नर्मदा नदी ऊँची-ऊँची पहाड़ियों के मध्य एक संकरी धारा के रुप में बहती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पुलिस थानों की संख्या है


A) 914
B) 1000
C) 2000
D) 2200

View Answer

Related Questions - 2


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है?


A) सतना
B) भोपाल
C) दतिया
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

View Answer

Related Questions - 4


प्रख्यात् गूजरीं महल मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) राजगढ़
B) बैतूल
C) ग्वालियर
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer