Question :

निम्न स्थनों में बंदरकूदनी कहाँ स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी पर बंदर कूदनी नामक एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थान है, जो जबलपुर के निकट भेड़ाघाट में स्थित है। यहाँ पर नर्मदा नदी ऊँची-ऊँची पहाड़ियों के मध्य एक संकरी धारा के रुप में बहती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला के सारे नमूने विद्यमान हैं?


A) साँची
B) मुक्तागिरि
C) मक्सी
D) पीताम्बरा पीठ

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश में कौन से दो नए जिले गठित किए गए थे?


A) अलीराजपुर एवं बुरहानपुर
B) बुरहानपुर एवं अनूपपुर
C) सिंगरौली एवं अनूपपुर
D) सिंगरौली एवं अलीराजपुर

View Answer

Related Questions - 3


रानी दुर्गावती संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) मंडला
B) साँची
C) महेश्वर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों में सर्वाधिक राशि वाला सम्मान है-


A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
B) राष्ट्रीय तानसेन सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) कालिदास सम्मान

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करेः

 

व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा


A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा

View Answer