Question :

राजा छत्रसाल मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र के राजा थे?


A) बघेलखण्ड
B) रायपुर
C) बुन्देलखण्ड
D) जबलपुर

Answer : C

Description :


1531 में रुद्रप्रताप बुन्देला ने ओरछा (टीकमगढ़) को राजधानी बनाया। छत्रसाल बुन्देला ने 1675 में पन्ना को राजधानी बनाया। छत्रसाल को 1707 में मुगलों ने राजा की उपाधि दी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की जलवायु को 'ऊष्ण कटिबंधीय' स्वरूप प्रदान करने में कौन उत्तरदायी है?


A) कर्क रेखा
B) मकर रेखा
C) दक्षिण-पश्चिम से आने वाला मॉनसून
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


पचमढ़ी स्थित ‘पनोरमा गिरि’ का नाम निम्नलिखित किस पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) एस. राधाकृष्णन
C) ज्ञानीजैल सिंह
D) ए.पी.जे.अबुल कलाम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बालहृदय संजीवनी योजना कब शुरू की गई थी?


A) मई 2011
B) जून 2011
C) जुलाई 2011
D) अगस्त 2011

View Answer

Related Questions - 4


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%

View Answer