Question :

नर्मदा नदी का उद्गम किस राज्य में हैं?


A) मराराष्ट्र
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) मध्य प्रदेश

Answer : D

Description :


नर्मदा नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश के विन्ध्याचल पर्वत श्रेणियों में स्थित अमरकण्टक नामक स्थान है जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से 1,057 मी. है। यह जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा (धुआँधार) जलप्रपात का निर्माण करती है। यह डेल्टा के बजाय एश्युअरी बनाती हैं। यह 1,312 किमी. की दूरी तय करते हुए पूर्व से पश्चिम की ओर अरब सागर के खम्भात की खाड़ी में गिरती है।


Related Questions - 1


वनों का राष्ट्रीयकरण करने वाला देश का प्रथम प्रदेश है-


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


तीजन बाई प्रसिद्ध हैं?


A) हस्तकला में
B) रंगमंच में
C) नृत्यकला में
D) भजन एवं लोकगीतों में

View Answer

Related Questions - 3


व्याकरण का मान्य रचयिता किसे माना जाता है?


A) मुकुटधर पांडे
B) कामताप्रसाद गुरु
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) माखनलाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?


A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद

View Answer

Related Questions - 5


 निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?


A) कंदारिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त

View Answer