नर्मदा नदी का उद्गम किस राज्य में हैं?
A) मराराष्ट्र
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) मध्य प्रदेश
Answer : D
Description :
नर्मदा नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश के विन्ध्याचल पर्वत श्रेणियों में स्थित अमरकण्टक नामक स्थान है जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से 1,057 मी. है। यह जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा (धुआँधार) जलप्रपात का निर्माण करती है। यह डेल्टा के बजाय एश्युअरी बनाती हैं। यह 1,312 किमी. की दूरी तय करते हुए पूर्व से पश्चिम की ओर अरब सागर के खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?
A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में चलाया गया ‘ऑपरेशन क्वालिटी’ किससे संबंधित है?
A) प्रशिक्षण
B) स्वास्थ्य
C) खेलकूद
D) अच्छी फसल किस्में
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खेल स्टेडियम और उनके स्थान से संबंधित असंगत को छाँटिए-
A) एशबाग स्टेडियम - जबलपुर
B) नेहरु स्टेडियम - इंदौर
C) रुपसिंह स्टेडियम - ग्वालियर
D) तात्या टोपे स्टेडियम - भोपाल
Related Questions - 4
नई दिल्ली के (AIIMS) जैसा एक चिकित्सा संस्थान मध्यप्रदेश में कहाँ बनाया जा रहा है?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-
A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं