Question :

नर्मदा नदी का उद्गम किस राज्य में हैं?


A) मराराष्ट्र
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) मध्य प्रदेश

Answer : D

Description :


नर्मदा नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश के विन्ध्याचल पर्वत श्रेणियों में स्थित अमरकण्टक नामक स्थान है जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से 1,057 मी. है। यह जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा (धुआँधार) जलप्रपात का निर्माण करती है। यह डेल्टा के बजाय एश्युअरी बनाती हैं। यह 1,312 किमी. की दूरी तय करते हुए पूर्व से पश्चिम की ओर अरब सागर के खम्भात की खाड़ी में गिरती है।


Related Questions - 1


केन-बेतवा परियोजना किस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगी?


A) पन्ना
B) बान्धवगढ़
C) कान्हा किसली
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसकी छत्री मध्यप्रदेश में स्थित है?


A) चैनसिहं
B) बाजीराव
C) मस्तानी बाई
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है?


A) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट
B) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
C) विन्ध्याचल एवं अरावली
D) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 4


रतलाम में राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत किसकी प्रेरणा से हुई?


A) डॉ. हरिसिंह गौर
B) स्वामी ज्ञानानन्द
C) शाकिर अली खाँ
D) रघुनाथ शाह

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति मध्यप्रदेश में है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer