Question :
A) मराराष्ट्र
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) मध्य प्रदेश
Answer : D
नर्मदा नदी का उद्गम किस राज्य में हैं?
A) मराराष्ट्र
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) मध्य प्रदेश
Answer : D
Description :
नर्मदा नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश के विन्ध्याचल पर्वत श्रेणियों में स्थित अमरकण्टक नामक स्थान है जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से 1,057 मी. है। यह जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा (धुआँधार) जलप्रपात का निर्माण करती है। यह डेल्टा के बजाय एश्युअरी बनाती हैं। यह 1,312 किमी. की दूरी तय करते हुए पूर्व से पश्चिम की ओर अरब सागर के खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
Related Questions - 1
पंचायतों को कर लगाने का अधिकार दे सकता है-
A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) राज्य विधान मंडल
D) उच्च न्यायालय
Related Questions - 2
‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी
Related Questions - 3
2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः रहा-
A) 51.11:48.89 प्रतिशत
B) 51.18:48.2 प्रतिशत
C) 52.19:47.90 प्रतिशत
D) 53.2:46.98 प्रतिशत
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के राज्यपाल के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्यपाल राज्य कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख होता है
B) राज्यपाल राज्य में केन्द्र का प्रतिनिधि होता है
C) राज्यपाल राज्य मंत्रिपरिषद् की मन्त्रणा से कार्य करता है
D) उपर्युक्त सभी