Question :

पनगुड़िया से प्राप्त हुए हैः


A) शिलालेख
B) पाषाण उपकरण
C) सातवाहन कालीन सिक्के
D) गुप्तकालीन सिक्के

Answer : A

Description :


मौर्य सम्राट अशोक के लघु शिलालेखों को मध्यप्रदेश के 5 स्थानों यथा- रुपनाथ, गुर्जरा, सारोमारो, साँची एवं पनगुड़रिया से प्राप्त किये गये हैं। इनमे सीहोर जिले के पनगुड़रिया नामक स्थान से भी शिलालेख मिले हैं।


Related Questions - 1


किस ग्रन्थ से पता चलता है कि बुद्ध काल में अवन्ति की राजधानी उज्जयिनी थी?


A) पाली ग्रंथ
B) प्राकृत ग्रंथ
C) विष्णु पुराण
D) नारद पुराण

View Answer

Related Questions - 2


केशवदास ने ‘रसिक प्रिया’ किसकी प्रेरणा से लिखी?


A) राम प्रवीण
B) इंद्रजीत
C) दौलत राव सिंधिया
D) सवाई जगत सिंह

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का एकमात्र अंतर्राज्यीय बस अड्डा कहाँ बनाया जा रहा है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस जिला समूह में 50 प्रतिशत से अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है?


A) बैतूल, खण्डवा, होशंगाबाद, बालाघाट
B) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर
C) टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, खरगौन
D) छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के संदर्भ में पशु संबंधी संस्थानों से संबंधित सही कथनों को चुनिए :


A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी

View Answer