Question :
A) शिलालेख
B) पाषाण उपकरण
C) सातवाहन कालीन सिक्के
D) गुप्तकालीन सिक्के
Answer : A
पनगुड़िया से प्राप्त हुए हैः
A) शिलालेख
B) पाषाण उपकरण
C) सातवाहन कालीन सिक्के
D) गुप्तकालीन सिक्के
Answer : A
Description :
मौर्य सम्राट अशोक के लघु शिलालेखों को मध्यप्रदेश के 5 स्थानों यथा- रुपनाथ, गुर्जरा, सारोमारो, साँची एवं पनगुड़रिया से प्राप्त किये गये हैं। इनमे सीहोर जिले के पनगुड़रिया नामक स्थान से भी शिलालेख मिले हैं।
Related Questions - 1
बूढ़ादेव मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?
A) गोंड
B) अगरिया
C) कोरकू
D) बैगा
Related Questions - 2
ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-
A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के इन्दौर में निम्नलिखित कौन-से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है?
(1) राजवाड़ा
(2) खजराना मंदिर
(3) बड़ा गणपति मंदिर
(4) काँच मंदिर
(5) मानव संग्रहालय
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 2, 3
C) 1, 2, 4, 5
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में दो किमी. के अन्दर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है, वह कौन-सा स्थान है?
A) अमरकण्टक
B) दतिया
C) उमरिया
D) बालाघाट
Related Questions - 5
नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियाँ-
A) अरब सागर में जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं
C) हिन्द महासागर में मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में गिर जाती हैं