Question :

देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) खरगोन
B) नीमच
C) झाबुआ
D) सागर

Answer : A

Description :


देश का पहला मोबाइल बैंक मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्रामीण कस्बे मे कार्यरत है। यह राज्य का एक सरकारी बैंक है तथा इसे एक महिला नागरिक द्वारा स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


'ग्रेन फॉर ग्रीन' योजना क्या है?


A) वानिकी योजना
B) दुग्ध उत्पादन योजना
C) दलहन योजना
D) उन्नत बीज योजना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 3


देश के कुल प्रजनक बीज उत्पादन में मध्यप्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर का कितना प्रतिशत हिस्सा है?


A) 20 प्रतिशत
B) 23 प्रतिशत
C) 26 प्रतिशत
D) 28 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश के दो सबसे बड़े जिले कौन-से हैं?


A) बस्तर, सरगुजा
B) रायपुर, बस्तर
C) बिलासपुर, बस्तर
D) बस्तर, दुर्ग

View Answer