Question :

मध्यप्रदेश राज्य का खनिज उत्पादन के क्षेत्र में देश में कौन-सा स्थान है?


A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवां

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का देश में उत्पादक राज्यों में नाम आता है। वर्ष 2008-2009 में मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन की दृष्टि से देश में चौथा स्थान था, जबकि इसी वर्ष राजस्व की प्राप्ति के मामले में प्रदेश को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


कन्हरगढ़ दुर्ग किस जिले में है?


A) उमरिया
B) शहडोल
C) दतिया
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पशुपालन शिक्षा के लिए महाविद्यालय कहाँ है?


A) शहडोल एवं धार
B) जबलपुर एवं उज्जैन
C) राजगढ़ एवं विदिशा
D) रायसेन एवं मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः

 

साहित्यकार   -   रचना


A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-


A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सकल उत्पादन का वर्ष 2008-09 में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना रहा?


A) 19.05 प्रतिशत
B) 20.36 प्रतिशत
C) 22.72 प्रतिशत
D) 23.88 प्रतिशत

View Answer