Question :
A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवां
Answer : C
मध्यप्रदेश राज्य का खनिज उत्पादन के क्षेत्र में देश में कौन-सा स्थान है?
A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवां
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश का देश में उत्पादक राज्यों में नाम आता है। वर्ष 2008-2009 में मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन की दृष्टि से देश में चौथा स्थान था, जबकि इसी वर्ष राजस्व की प्राप्ति के मामले में प्रदेश को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
Related Questions - 1
2011 की जनगणना में सर्वाधिक एवं न्यूनतम वृद्धि करने वाले सही युग्म को बताइये-
A) ग्वालियर-देवास
B) भोपाल-अलीराजपुर
C) जबलपुर-हरदा
D) इन्दौर-अनूपपुर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश को निम्नलिखित किस राज्य के रुप में भी जाना जाता है?
A) लॉयन स्टेट
B) टाइगर स्टेट
C) डायमण्ड स्टेट
D) सोयाबीन स्टेट
Related Questions - 3
मध्यकालीन नगरी ‘धारोट’ को उज्जनियी के स्थान पर मालवा की राजधानी बनाने का श्रेय निम्न में से किस शासक को हैं?
A) राजा मुंज को
B) राजा धंग को
C) राजा मानसिंह तोमर को
D) राजा अजयपाल को
Related Questions - 4
निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें
A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है
Related Questions - 5
भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-
A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।