Question :

'मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड' का गठन कब किया गया?


A) 1991
B) 1995
C) 1999
D) 2003

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में जैव विविधता के संरक्षण, उपयोग एवं संवर्द्धन के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 'मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड का गठन दिसम्बर 1999 में किया है।


Related Questions - 1


अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश की किस संस्था को आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र दिया गया है?


A) बाल विकास संस्था
B) मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ
C) मध्यप्रदेश स्वास्थ्य प्रबंध संस्था
D) मध्यप्रदेश बाल विकास संस्था

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः


A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मार्च, 2003 में विद्युत उत्पादन क्षमता 2990 मेगावॉट थी, जो बढ़कर दिसम्बर, 2007 में हो गई थी-


A) 3500 मेगावॉट
B) 4000 मेगावॉट
C) 4500 मेगावॉट
D) 5732 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने ‘स्वास्थ्य संवाद’ पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें एक राष्ट्रीय स्तर का है जिसकी राशि है-


A) 50 हजार रु
B) 1 लाख रु
C) 1 लाख 25 हजार
D) 2 लाख

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer