मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-
A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer : D
Description :
वर्ष 2000 में विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य था, जो विभाजन के बाद दूसरा बड़ा राज्य हो गया। इसी तरह अविभाजित मध्यप्रदेश 12 संभागों में बँटा था जो विभाजन के बाद 9 बचे। (वर्तमान में 10 संभाग हो गये हैं) साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश की लम्बाई 1127 किमी. से घटकर 870 किमी. रह गयी है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित किस नदी का जल चूलिया झरने में गिरता है?
A) चम्बल
B) वर्धा
C) छोटी तवा
D) सोन
Related Questions - 2
हेडस्टार्ट योजना कब शुरू की गई?
A) 2000 में
B) 2006 में
C) 2009 में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का एकमात्र एस्बेस्टस उत्पादक जिला है-
A) बड़वानी
B) झाबुआ
C) विदिशा
D) शाजापुर
Related Questions - 4
माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?
A) रानी रुपमति नगर
B) बाज बहादुरनगर
C) शादियाबाद
D) हुसैनाबाद
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
(b) पंचायती राज में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(c) सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
A) (a) एवं (b) सही हैं
B) (a) एवं (c) सही हैं
C) (b) एवं (c) सही हैं
D) (a), (b), (c) सही हैं