Question :

मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


वर्ष 2000 में विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य था, जो विभाजन के बाद दूसरा बड़ा राज्य हो गया। इसी तरह अविभाजित मध्यप्रदेश 12 संभागों में बँटा था जो विभाजन के बाद 9 बचे। (वर्तमान में 10 संभाग हो गये हैं) साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश की लम्बाई 1127 किमी. से घटकर 870 किमी. रह गयी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में गैस आधारित पहला विद्युत गृह कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भाण्डोर
B) मंगवानी
C) जामगोदरानी
D) किरनापुर

View Answer

Related Questions - 2


विश्वविख्यात् खजुराहों के मन्दिरों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 22
C) 25
D) 28

View Answer

Related Questions - 3


कुमारगुप्त के शासनकाल के मध्य प्रदेश में प्राप्त अभिलेखों में से किसमें सूर्य मंदिर के निर्माण का उल्लेख किया गया है?  


A) मन्दसौर
B) भांडेर
C) धामोनी
D) विजयपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम का क्या नाम रखा गया है?


A) चाँदनी
B) मृगनयनी
C) नयनाभिराम
D) नयनसुख

View Answer

Related Questions - 5


दिनकर की उर्वशी नामक कृति किसकी है?


A) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
B) प्रो. नंद दुलारे बाजपेयी
C) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

View Answer