Question :

मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


वर्ष 2000 में विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य था, जो विभाजन के बाद दूसरा बड़ा राज्य हो गया। इसी तरह अविभाजित मध्यप्रदेश 12 संभागों में बँटा था जो विभाजन के बाद 9 बचे। (वर्तमान में 10 संभाग हो गये हैं) साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश की लम्बाई 1127 किमी. से घटकर 870 किमी. रह गयी है।


Related Questions - 1


कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

View Answer

Related Questions - 2


‘होशंगशाह’ किस वंश का था?


A) गोरी वंश
B) गजनवी वंश
C) लोदी वंश
D) सैयद वंश

View Answer

Related Questions - 3


चीनी यात्री ह्रेनसाँग ने किस स्थल का भ्रमण किया था?


A) महिष्मती
B) कायथा
C) एरण
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 4


वीरांगना रानी अवन्तिबाई का शासन कहाँ था?


A) धार
B) रामगढ़
C) देवगढ़
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता दर कितनी है?


A) 54.34%
B) 55.68%
C) 58.28%
D) 59.2%

View Answer