Question :

मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


वर्ष 2000 में विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य था, जो विभाजन के बाद दूसरा बड़ा राज्य हो गया। इसी तरह अविभाजित मध्यप्रदेश 12 संभागों में बँटा था जो विभाजन के बाद 9 बचे। (वर्तमान में 10 संभाग हो गये हैं) साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश की लम्बाई 1127 किमी. से घटकर 870 किमी. रह गयी है।


Related Questions - 1


बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा है?


A) सतपुड़ा
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) कान्हा-किसली

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?

 

खनिज उत्पादन क्षेत्र
 A. सुरमा  1. सीधी
 B. ग्रेफाइट  2. जबलपुर
 C. टंगस्टन  3. बैतूल
 D. कोरण्डम  4. होशंगाबाद

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1

View Answer

Related Questions - 4


जहाँगीर ने कहाँ शरण ली थी ? 


A) ओरछा का दुर्ग
B) ग्वालियर का दुर्ग
C) धार का किला
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में शस्त्रास्त्र प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) रायसेन

View Answer