Question :

मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


वर्ष 2000 में विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य था, जो विभाजन के बाद दूसरा बड़ा राज्य हो गया। इसी तरह अविभाजित मध्यप्रदेश 12 संभागों में बँटा था जो विभाजन के बाद 9 बचे। (वर्तमान में 10 संभाग हो गये हैं) साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश की लम्बाई 1127 किमी. से घटकर 870 किमी. रह गयी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का ‘इसुरी पुरस्कार’ निम्न- लिखित किस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है?


A) एकांकी
B) लोक साहित्य
C) समीक्षा
D) कहानियाँ

View Answer

Related Questions - 2


हेलियोडोरस का गरुड़ स्तम्भ कहाँ है?


A) धार
B) विदिशा
C) साँची
D) माण्डू

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में “पानी रोको अभियान” की शुरुआत कब की गई?


A) 3 फरवरी, 2001
B) 2 अक्टूबर, 2000
C) 7 मई, 2001
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य वेतन आयोग का गठन कब किया गया?


A) दिसम्बर, 2007
B) फरवरी, 2008
C) मार्च, 2008
D) जनवरी, 2008

View Answer