Question :

मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


वर्ष 2000 में विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य था, जो विभाजन के बाद दूसरा बड़ा राज्य हो गया। इसी तरह अविभाजित मध्यप्रदेश 12 संभागों में बँटा था जो विभाजन के बाद 9 बचे। (वर्तमान में 10 संभाग हो गये हैं) साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश की लम्बाई 1127 किमी. से घटकर 870 किमी. रह गयी है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की ग्राम स्वाराज की इस नई व्यवस्था में ग्राम पंचायत की सभा को प्रतिनिधि इकाई माना गया है। इनमें प्रत्येक ग्राम में एक ग्राम सभा होती है।


A) चार
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 3


धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

बाँध   -   नदी


A) राजाघाट बाँध - बेतवा नदी
B) तवा बाँध - तवा नदी
C) बाण सागर बाँध – सोन नदी
D) बरगी बाँध - बारना नदी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन-सा अभयारण्य जंगली भैंसा के लिए राष्ट्रीय उद्यान हेतु प्रस्तावित है?


A) पन्ना
B) सिंघोरी
C) नौरोदोही
D) बगदरा

View Answer