Question :

मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


वर्ष 2000 में विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य था, जो विभाजन के बाद दूसरा बड़ा राज्य हो गया। इसी तरह अविभाजित मध्यप्रदेश 12 संभागों में बँटा था जो विभाजन के बाद 9 बचे। (वर्तमान में 10 संभाग हो गये हैं) साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश की लम्बाई 1127 किमी. से घटकर 870 किमी. रह गयी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला कौन है?


A) बैतूल
B) सतना
C) दतिया
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत् परियोजना प्रस्तावित है?


A) तवा नदी
B) बरगी नदी
C) सोन नदी
D) इन्द्रावती नदी

View Answer

Related Questions - 3


प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?


A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.

View Answer

Related Questions - 4


‘कोरकू’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?


A) काले
B) कोलेरियन
C) मनुष्य का समूह
D) आखेटक

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1972
C) 1973
D) 1975

View Answer