Question :

मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


वर्ष 2000 में विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य था, जो विभाजन के बाद दूसरा बड़ा राज्य हो गया। इसी तरह अविभाजित मध्यप्रदेश 12 संभागों में बँटा था जो विभाजन के बाद 9 बचे। (वर्तमान में 10 संभाग हो गये हैं) साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश की लम्बाई 1127 किमी. से घटकर 870 किमी. रह गयी है।


Related Questions - 1


प्रदेश के मुख्य सचिव का राजनीतिक प्रमुख निम्नलिखित में कौन होता है?


A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) मुख्यमंत्री
D) राज्यपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की भाण्डेर तहसील को किस जिले में मिलाया गया है?


A) श्योपुर
B) दतिया
C) शिवपुरी
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन बुंदेली का लोक साहित्यकार है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 4


तुलसी सम्मान प्राप्तकर्ता प्रथम व्यक्ति कौन थे?


A) हरिजी केशवजी
B) गिरिराज प्रसाद
C) उपर्युक्त दोनों
D) प्रभात कौशल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किशोरों में एड्स संबधी जानकारी के प्रसार के लिए निम्नलिखित किसकी सहायता से किशोर शिक्षा नामक एक परियोजना शुरु की गई है?


A) केन्द्र सरकार
B) बिल गेट्स फाउन्डेशन
C) यूनेस्को
D) स्वीडन

View Answer