Question :

धार जिले से किसकी सीमा नहीं लगती है?


A) बड़वानी
B) रतलाम
C) देवास
D) झाबुआ

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का धार जिला प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में अवस्थित है, जिसकी सीमा को बड़वानी, रतलाम, झाबुआ, इन्दौर आदि जिलों की सीमाएँ छूती हैं, जबकि देवास जिले की सीमा धार को नहीं छूती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?


A) शिवपुरी
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

View Answer

Related Questions - 3


‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?


A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) ओंकारेश्वर नर्मदा तट पर स्थित है
B) ओंकारेश्वर में रेलवे स्टेशन नहीं है
C) ओंकारेश्वर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है
D) ओंकारेश्वर तीर्थ नर्मदा और ताप्ती के संगम पर स्थित है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में शंखनाद योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1997
B) 1998
C) 1999
D) 2000

View Answer