Question :

धार जिले से किसकी सीमा नहीं लगती है?


A) बड़वानी
B) रतलाम
C) देवास
D) झाबुआ

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का धार जिला प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में अवस्थित है, जिसकी सीमा को बड़वानी, रतलाम, झाबुआ, इन्दौर आदि जिलों की सीमाएँ छूती हैं, जबकि देवास जिले की सीमा धार को नहीं छूती है।


Related Questions - 1


राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्यप्रदेश को कितनी मेगावॉट विद्युत प्राप्त होती है?


A) 55 मेगावॉट
B) 73 मेगावॉट
C) 85 मेगावॉट
D) 86 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


राजा भोज किस वंश के थे?


A) परमान
B) मौर्य
C) चंदेल
D) यादव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।

 

महल         स्थान 


A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?


A) 1954
B) 1956
C) 1965
D) 1975

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?


A) कटनी
B) कवर्धा
C) इटारसी
D) सीहोर

View Answer