धार जिले से किसकी सीमा नहीं लगती है?
A) बड़वानी
B) रतलाम
C) देवास
D) झाबुआ
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश का धार जिला प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में अवस्थित है, जिसकी सीमा को बड़वानी, रतलाम, झाबुआ, इन्दौर आदि जिलों की सीमाएँ छूती हैं, जबकि देवास जिले की सीमा धार को नहीं छूती है।
Related Questions - 1
शिक्षक नियुक्ति घोटाले में कौन-से मंत्री को त्याग-पत्र देना पड़ा?
A) जुगल किशोर
B) जयन्त मकाया
C) मोती कश्यप
D) पारसचन्द जैन
Related Questions - 2
देश की पहली निजी टेलीफोन सेवा ‘एयरटेल' के नाम से कहाँ शुरू की गई?
A) मध्यप्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) उत्तरप्रदेश
D) बिहार
Related Questions - 3
निम्नलिखित कौन-सी परियोजना मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य की सम्मिलित परियोजना है?
A) पेंच परियोजना
B) उर्मिल सागर परियोजना
C) बाण सागर परियोजना
D) रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-
(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है
(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है
(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है
(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।
A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4
Related Questions - 5
केशवदास ने ‘रसिक प्रिया’ किसकी प्रेरणा से लिखी?
A) राम प्रवीण
B) इंद्रजीत
C) दौलत राव सिंधिया
D) सवाई जगत सिंह