Question :

राष्ट्रीय शहरी पुनरुद्धार मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कितने शहर शामिल किये गये हैं?


A) 2
B) 4
C) 5
D) 6

Answer : B

Description :


राष्ट्रीय शहरी पुनरुद्धार मिशन के अन्तर्गत केन्द्र सरकार 10 लाख से अधिक आबादी और धार्मिक महत्व के 35 शहरों के विकास पर 5,500 करोड़ व्यय करेगी। जिसमें मध्यप्रदेश के चार इन्दौर, भोपाल, जबलपुर एवं उज्जैन को शामिल किया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?


A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

View Answer

Related Questions - 2


सहकारी क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयाँ बनाने का संयंत्र राज्य में कहाँ स्थापित है?


A) खरगौन
B) दतिया
C) सागर
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का राज्य वृक्ष है-


A) बरगद
B) पीपल
C) महोगनी
D) पलाश

View Answer

Related Questions - 4


पण्डित कार्तिकराम निम्नलिखित किस कला के लिए विख्यात् हैं?


A) कथक नृत्य
B) ख्याल गायन
C) सारंगी वादन
D) चित्रकला

View Answer

Related Questions - 5


देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

View Answer