Question :

राष्ट्रीय शहरी पुनरुद्धार मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कितने शहर शामिल किये गये हैं?


A) 2
B) 4
C) 5
D) 6

Answer : B

Description :


राष्ट्रीय शहरी पुनरुद्धार मिशन के अन्तर्गत केन्द्र सरकार 10 लाख से अधिक आबादी और धार्मिक महत्व के 35 शहरों के विकास पर 5,500 करोड़ व्यय करेगी। जिसमें मध्यप्रदेश के चार इन्दौर, भोपाल, जबलपुर एवं उज्जैन को शामिल किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश का 10वाँ संभाग किसे बनाया है?


A) सहडोल
B) नर्मदापुरम्
C) सतपुड़ा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर कोई बड़ा बिजलीघर नहीं है?


A) सारणी
B) बरगी
C) झाबुआ
D) कोरबा

View Answer

Related Questions - 3


राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?


A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 4


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

View Answer