Question :

बैगाओं द्वारा की जाने वाली कृषि को क्या कहते हैं?


A) पेज
B) बेवार
C) बियारी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति कृषि स्थलों को बदलती रहती है, जिसे ‘बेवार’ या ‘पोंडू’ कहा जाता है। जबकि बारी नामक खेती पद्धति गोंड जनजाति द्वारा अपनाई जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) मुरैना
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कब हुई?


A) 1978
B) 1982
C) 1984
D) 1989

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer

Related Questions - 4


कर्क रेखा को जमीन पर कहाँ के वैज्ञानिकों ने उकेरा?


A) बिहार
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) मध्यप्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer