Question :

मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?


A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 फरवरी, 2010 को राज्य विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा ग्वालियर में संपन्न एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाकर रचे इतिहास को यादगार बनाने के लिए ग्वालियर की सिटी सेंटर से हुरावली सड़क का नामकरण ‘सचिन तेन्दुलकर मार्ग’ तथा ग्वालियर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) ने रुपसिंह स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम ‘सचिन तेन्दुलकर पैवेलियन’ रखने का निर्णय किया है।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसे स्थान पर रेलवे मण्डल कार्यालय स्थित है?


A) कटनी
B) ग्वालियर
C) बिलासपुर
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा स्थान सम्राट अशोक से सम्बन्धित है?


A) गुर्जरा (दतिया)
B) साँची (रायसेन)
C) पनगुडरिया (सीहोर)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%

View Answer