मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?
A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 फरवरी, 2010 को राज्य विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा ग्वालियर में संपन्न एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाकर रचे इतिहास को यादगार बनाने के लिए ग्वालियर की सिटी सेंटर से हुरावली सड़क का नामकरण ‘सचिन तेन्दुलकर मार्ग’ तथा ग्वालियर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) ने रुपसिंह स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम ‘सचिन तेन्दुलकर पैवेलियन’ रखने का निर्णय किया है।
Related Questions - 1
राष्ट्रीय स्तर की संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की स्थापना कहाँ हुई है?
A) पन्ना
B) जबलपुर
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के रेलवे पुलिस के तीन सेक्शन भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर के अन्तर्गत रेलवे पुलिस थानों की संख्या कितनी है?
A) 20
B) 21
C) 22
D) 50
Related Questions - 3
निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?
| जल प्रताप | निकटस्थ स्थल |
| (A) भाल कुण्ड | (1) पचमढ़ी |
| (B) डचेस फॉल | (2) इन्दौर |
| (C) झाड़ी दाह | (3) खीवनी |
| (D) शंकर फॉल | (4) सागर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में बीज एवं फॉर्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?
A) 1980
B) 1985
C) 1990
D) 1995
Related Questions - 5
वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश में कौन से दो नए जिले गठित किए गए थे?
A) अलीराजपुर एवं बुरहानपुर
B) बुरहानपुर एवं अनूपपुर
C) सिंगरौली एवं अनूपपुर
D) सिंगरौली एवं अलीराजपुर