मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?
A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 फरवरी, 2010 को राज्य विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा ग्वालियर में संपन्न एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाकर रचे इतिहास को यादगार बनाने के लिए ग्वालियर की सिटी सेंटर से हुरावली सड़क का नामकरण ‘सचिन तेन्दुलकर मार्ग’ तथा ग्वालियर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) ने रुपसिंह स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम ‘सचिन तेन्दुलकर पैवेलियन’ रखने का निर्णय किया है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के किस किले को ‘भारत का जिब्राल्टर’ कहते हैं?
A) ओरछा दुर्ग
B) नरवर का किला
C) ग्वालियर दुर्ग
D) चन्देरी का किला
Related Questions - 2
जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थस्थल कुंडलगिरि कहाँ स्थित है?
A) धार
B) होशंगाबाद
C) नरसिंहपुर
D) दमोह
Related Questions - 3
बाँधव तथा माण्डू ताप विद्युत गृह निम्नलिखित किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?
A) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
C) मध्यप्रदेश एवं गुजरात
D) मध्यप्रदेश एवं ओडिशा
Related Questions - 4
निम्नलिखित महिला शासकों को और उनके राज्यों/राजधानियों को सुमेलित कीजिए-
(अ) रानी दुर्गावती 1. झाँसी
(ब) महारानी लक्ष्मीबाई 2. होल्कर राज्य
(स) महारानी अहिल्याबाई 3. गढ़ मण्डला
(द) बेगम रजिया सुल्तान 4. दिल्ली
| A. उदयगिरी | 1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र |
| B. भीमबेटका | 2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ |
| C. बाँधवगढ़ | 3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान |
| D. चित्रकूट | 4. राष्ट्रीय उद्यान |
अ ब स द
A) 3 1 2 4
B) 2 1 3 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का चन्देरी किस उद्योग के लिए जाना जाता है?
A) साड़ी उद्योग
B) बर्तन उद्योग
C) बेकरी उद्योग
D) हस्तशिल्प उद्योग