मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?
A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 फरवरी, 2010 को राज्य विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा ग्वालियर में संपन्न एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाकर रचे इतिहास को यादगार बनाने के लिए ग्वालियर की सिटी सेंटर से हुरावली सड़क का नामकरण ‘सचिन तेन्दुलकर मार्ग’ तथा ग्वालियर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) ने रुपसिंह स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम ‘सचिन तेन्दुलकर पैवेलियन’ रखने का निर्णय किया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किन दो जिलों में वर्ष 2001 की तुलना में दशकीय वृद्धि दर सबसे कम हुई है?
A) अनूपपुर, बैतुल
B) झाबुआ, मण्डला
C) बालाघाट, डिण्डोरी
D) डिण्डोरी, मण्डला
Related Questions - 2
'पाण्डव' जल प्रताप कहाँ पर है?
A) पचमढ़ी के निकट
B) पन्ना के निकट
C) रीवा के निकट
D) सागर के निकट
Related Questions - 3
Related Questions - 4
असत्य युग्म का चयन करेः
व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा
A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा
Related Questions - 5
निम्न में से किस विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है?
A) अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय, ग्वालियर
B) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
C) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
D) उपर्युक्त सभी को