Question :

मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?


A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 फरवरी, 2010 को राज्य विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा ग्वालियर में संपन्न एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाकर रचे इतिहास को यादगार बनाने के लिए ग्वालियर की सिटी सेंटर से हुरावली सड़क का नामकरण ‘सचिन तेन्दुलकर मार्ग’ तथा ग्वालियर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) ने रुपसिंह स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम ‘सचिन तेन्दुलकर पैवेलियन’ रखने का निर्णय किया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है


A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की कुल कृषि भूमि का कितना प्रतिशत सिचित है?


A) 26 प्रतिशत
B) 31 प्रतिशत
C) 35 प्रतिशत
D) 37 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 का विस्तार कहाँ तक है?


A) सम्पूर्ण भारत पर
B) केवल पूर्वोत्तर राज्यों पर
C) केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बहुत राज्यों पर
D) जम्मू कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर

View Answer

Related Questions - 5


भगवान अजीतनाथ की 72 फीट की प्रतिमा मध्य प्रदेश में कहाँ है?


A) बावनगजा (बड़वानी)
B) खजुराहो
C) उदयगिरि
D) ओरछा

View Answer