मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?
A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 फरवरी, 2010 को राज्य विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा ग्वालियर में संपन्न एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाकर रचे इतिहास को यादगार बनाने के लिए ग्वालियर की सिटी सेंटर से हुरावली सड़क का नामकरण ‘सचिन तेन्दुलकर मार्ग’ तथा ग्वालियर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) ने रुपसिंह स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम ‘सचिन तेन्दुलकर पैवेलियन’ रखने का निर्णय किया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में लक्ष्मी नारायण का मंदिर है?
A) बाँधोगढ़
B) ग्वालियर
C) ओरछा
D) मंदसौर का किला
Related Questions - 2
निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:
सूची-I | सूची-II |
(अ) सिंघोरी | (1) देवास |
(ब) नौरोदेही | (2) रायसेन |
(स) केओनी | (3) मण्डला |
(द) फेन मिनीकोर | (4) सीधी |
(5) सागर |
कूट: अ, ब, स, द
A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1
Related Questions - 3
आई.एस.ओ. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का कौन-सा डी.आई. ऑफिस है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 4
भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरु हुआ?
A) 1956 में
B) 1959 में
C) 1966 में
D) 1969 में
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में पशु चिकित्सालय महाविद्यालय कहाँ पर है?
A) उमरिया
B) नरसिंहपुर
C) महू
D) शहडोल