मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?
A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 फरवरी, 2010 को राज्य विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा विधानसभा में बताया कि सचिन द्वारा ग्वालियर में संपन्न एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाकर रचे इतिहास को यादगार बनाने के लिए ग्वालियर की सिटी सेंटर से हुरावली सड़क का नामकरण ‘सचिन तेन्दुलकर मार्ग’ तथा ग्वालियर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) ने रुपसिंह स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम ‘सचिन तेन्दुलकर पैवेलियन’ रखने का निर्णय किया है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित किस जिला-समूह में सागौन के घने वन पाये जाते हैं?
A) मण्डला, बालाघाट, सीधी
B) उमरिया, शिवपुरी, निमाड़
C) होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा
D) टीकमगढ़, छतरपुर, सतना
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों को उनके स्थापना वर्ष से मिलान कीजिए-
(अ) जवाहरलाल नेहरु पुरस्कार (1) 1996
(ब) शरद जोशी सम्मान (2) 1992
(स) कुमार गंधर्व सम्मान (3) 1993
(द) किशोर कुमार सम्मान (4) 1980
(5) 1991
अ ब स द
A) 3 5 2 1
B) 4 3 1 2
C) 1 2 3 4
D) 1 4 2 3
Related Questions - 3
जबलपुर एवं भोपाल निम्नलिखित किस रेलवे के अंतर्गत आते हैं?
A) पश्चिम मध्य रेलवे
B) दक्षिण-पूर्व रेलवे
C) पश्चिम रेलवे
D) पूर्व रेलवे
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है?
A) करोढ़रा
B) मण्डीदीप
C) चंद्रपुरा
D) सिद्धगवा
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला