Question :

वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

Answer : B

Description :


5 अक्टूबर, 2006 को लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना धार जिले से 55 किलो मीटर दूर जीराबाद के निकट मान नदी पर निर्मित की गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में टिन कहाँ पाया जाता है?


A) मंडला
B) बैतूल
C) सिवनी
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में ताँबा किस जिले में मिलता है?


A) बेतूल
B) बालाघाट
C) कटनी
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) सीतामऊ (मंदसौर)
C) नीमच (मंदसौर)
D) जावरा (मुरैना)

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer