Question :

वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

Answer : B

Description :


5 अक्टूबर, 2006 को लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना धार जिले से 55 किलो मीटर दूर जीराबाद के निकट मान नदी पर निर्मित की गई है।


Related Questions - 1


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 2


बाँधवगढ राष्ट्रीय उद्यान प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) रतलाम
B) उमरिया
C) मुरैना
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1934 में प्रजा मण्डल के निर्देशन में शराबबंदी, हरिजन उद्धानर, विदेशी वस्तु का बहिष्कार जैसे आंदोलन किए गए जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजी सरकार का कोपभाजन बनना पड़ा?


A) रतलाम
B) मण्डला
C) झाबुआ
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभाजन के पूर्व राज्य में कितने जिले थे?


A) 50
B) 56
C) 61
D) 65

View Answer

Related Questions - 5


अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) छतरपुर
C) रीवा
D) सागर

View Answer