Question :

वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

Answer : B

Description :


5 अक्टूबर, 2006 को लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना धार जिले से 55 किलो मीटर दूर जीराबाद के निकट मान नदी पर निर्मित की गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का पहला खेल क्लब बना था?


A) 1885 में
B) 1890 में
C) 1905 में
D) 1915 में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का निम्न में कौन-सा खेल पुरस्कार नहीं है?


A) विक्रम
B) एकलव्य
C) विश्वामित्र
D) वागेश्वरी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

View Answer

Related Questions - 4


जेंडर बजट प्रस्तुत करने वाला मध्यप्रदेश देश का कौन-सा राज्य है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय उद्यान तथा अभयारण्य की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ

View Answer