Question :

मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?


A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास

Answer : A

Description :


जनजातीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक लाख रुपये वाले जननायक टंट्या भील सम्मान वर्ष 2008 में स्थापित किया गया है। इस पुरस्कार के प्रथम प्राप्तकर्ता व्यक्ति देवास के राजा राम मौर्य हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पहली जल विद्युत् परियोजना कौन-सी है?


A) बेतवा
B) चम्बल
C) उर्मिल
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में प्रादेशिक वन स्कूल कहाँ पर है?


A) अलीराजपुर
B) पू. निमाड
C) शिवपुरी
D) पू. निमाड

View Answer

Related Questions - 4


किस लोककवि को महान कृषि पण्डित भी माना जाता है?


A) घाघ
B) ईसुरी
C) जगनिक
D) संत सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

View Answer