मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?
A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास
Answer : A
Description :
जनजातीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक लाख रुपये वाले जननायक टंट्या भील सम्मान वर्ष 2008 में स्थापित किया गया है। इस पुरस्कार के प्रथम प्राप्तकर्ता व्यक्ति देवास के राजा राम मौर्य हैं।
Related Questions - 1
होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?
A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए
Related Questions - 2
ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-
(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।
(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।
(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।
कूट :
A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2
Related Questions - 3
राजा नल और दमयन्ती की प्रणय गाथा से कौन-सा किला जुड़ा है?
A) गिन्नौर
B) ग्वालियर
C) नरवर
D) बांधोगढ़
Related Questions - 4
मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस संगीतकार ने फिल्म ‘बैजू बावरा’ में संगीत दिया था?
A) शंकर राव
B) आमिर अली खाँ
C) कुमार गंधर्व
D) ओ. पी. नैय्यर