Question :

मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?


A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास

Answer : A

Description :


जनजातीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक लाख रुपये वाले जननायक टंट्या भील सम्मान वर्ष 2008 में स्थापित किया गया है। इस पुरस्कार के प्रथम प्राप्तकर्ता व्यक्ति देवास के राजा राम मौर्य हैं।


Related Questions - 1


‘मध्यप्रदेश नमामि’ पुस्तक के रचयिता है-


A) शिवमंगलसिंह ‘सुमन’
B) नामवर सिंह
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) डॉ. वासुदेव शरण उपाध्याय

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्र सरकार की ‘थ्रस्ट’ योजना के अंतर्गत किस/किन फसलों को शत्-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जा रही है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) अरहर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में मार्च, 2003 में विद्युत उत्पादन क्षमता 2990 मेगावॉट थी, जो बढ़कर दिसम्बर, 2007 में हो गई थी-


A) 3500 मेगावॉट
B) 4000 मेगावॉट
C) 4500 मेगावॉट
D) 5732 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश से प्राप्त एरण अभिलेख किस गुप्त शासक के समय का है?


A) स्कन्द गुप्त
B) रामगुप्त
C) भानु गुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer