Question :

मालवा का वह प्रथम शासक कौन था जिसने कम्पनी का अन्त करने का बीड़ा उठाया था?


A) चिमनराव
B) बख्तावरसिंह
C) यशवन्तराव होल्कर
D) मोहनलाल

Answer : B

Description :


अमझेरा का राजा बख्तावरसिंह मालवा का पहला शासक था जिसने कम्पनी के शासन का अन्त करने का बीडा उठाया था। 1857 के विद्रोह में बख्तावरसिंह ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


Related Questions - 1


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया-


A) शाकिर अली खाँ
B) मोहम्मद उमर खान
C) शहादत खाँ
D) पं. उद्धव दास मेहता

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?


A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश वन विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1972
B) 1973
C) 1974
D) 1975

View Answer