मध्यप्रदेश की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन है?
A) कालीभीत पहाड़ी
B) बड़वानी पहाड़ी
C) विजयगढ़ पहाड़ी
D) धूपगढ़ पहाड़ी
Answer : D
Description :
बैतुल पठार की कालीभीत पहाड़ियाँ 678 मीटर ऊंची हैं। बड़वानी पहाड़ियाँ 641 मीटर, खण्डवा में बिजलगढ़ पहाड़ियाँ 849 मीटर, कालीभीत पहाड़ियाँ 770 मीटर ऊँची है। बैतूल के महादेव पहाड़ियों में स्थित धूपगढ़ 1350 मीटर सोहागपुर तहसील में स्थित है। पचमढ़ी के पश्चिम में धूपगढ़ सतपुड़ा मध्यप्रदेश की सर्वोच्च चोटी है।
Related Questions - 1
रतलाम में राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत किसकी प्रेरणा से हुई?
A) डॉ. हरिसिंह गौर
B) स्वामी ज्ञानानन्द
C) शाकिर अली खाँ
D) रघुनाथ शाह
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में ‘हरिजन आदिवासी प्रकोष्ठ’ की स्थापना निम्नलिखित किस स्थान पर की गयी है?
A) उज्जैन
B) दतिया
C) जबलपुर
D) भोपाल
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?
सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः
सूची-। | सूची-।। |
(अ) नोहटा | 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग |
(ब) चित्रकूट | 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग |
(स) साँची | 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग |
(द) विदिशा | 4. बीना-कटनी रेलमार्ग |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3
Related Questions - 4
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक पुरुष-महिला साक्षरता वाला जिला कौन है?
A) जबलपुर एवं भोपाल
B) बालाघाट एवं जबलपुर
C) ग्वालियर एवं इंदौर
D) जबलपुर एवं बालाघाट
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में प्रादेशिक वन स्कूल कहाँ पर है?
A) अलीराजपुर
B) पू. निमाड
C) शिवपुरी
D) पू. निमाड