Question :

मध्यप्रदेश की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन है?


A) कालीभीत पहाड़ी
B) बड़वानी पहाड़ी
C) विजयगढ़ पहाड़ी
D) धूपगढ़ पहाड़ी

Answer : D

Description :


बैतुल पठार की कालीभीत पहाड़ियाँ 678 मीटर ऊंची हैं। बड़वानी पहाड़ियाँ 641 मीटर, खण्डवा में बिजलगढ़ पहाड़ियाँ 849 मीटर, कालीभीत पहाड़ियाँ 770 मीटर ऊँची है। बैतूल के महादेव पहाड़ियों में स्थित धूपगढ़ 1350 मीटर सोहागपुर तहसील में स्थित है। पचमढ़ी के पश्चिम में धूपगढ़ सतपुड़ा मध्यप्रदेश की सर्वोच्च चोटी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश विधान सभा भंग करने की सलाह राज्यपाल को कौन दे सकता है?


A) मुख्य मंत्री
B) विधानसभा अध्यक्ष
C) विधानसभा
D) मंत्रिमंडल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कौन-सी परियोजना मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य की सम्मिलित परियोजना है?


A) पेंच परियोजना
B) उर्मिल सागर परियोजना
C) बाण सागर परियोजना
D) रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?


A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट एवं नागर घाट स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) पचमढ़ी
C) चौगान
D) नेमावर

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2001 से 2011 के बीच मध्यप्रदेश की शहरी आबादी में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 1.17 प्रतिशत
B) 1.71 प्रतिशत
C) 2.11 प्रतिशत
D) 2.23 प्रतिशत

View Answer