Question :

रतलाम में राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत किसकी प्रेरणा से हुई?


A) डॉ. हरिसिंह गौर
B) स्वामी ज्ञानानन्द
C) शाकिर अली खाँ
D) रघुनाथ शाह

Answer : B

Description :


रतलाम में राष्ट्रीय आन्दोलन का सूत्रपात स्वामी ज्ञाननन्द की प्रेरणा से आरम्भ हुआ। 1920 में रतलाम कांग्रेस कमेटी की स्थापना की गई एवं श्री मोहम्मद उमरखान इसके प्रथम अध्यक्ष बनाए गए।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का प्रथम सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भोपाल
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ‘हल्वा’ जनजाति कहाँ पाई जाती है?


A) बालाघाट
B) शिवपुरी
C) देवास
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 3


बेसनगर का गरुड़ स्तम्भ किस धर्म से संबंधित माना जाता है?


A) भागवत धर्म
B) जैन धर्म
C) शैव धर्म
D) बौद्ध धर्म

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में खेलकूद के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?


A) विश्वामित्र (प्रशिक्षक को)
B) एकलव्य (कनिष्ठ खिलाड़ियों को)
C) विक्रम (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer