Question :

रतलाम में राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत किसकी प्रेरणा से हुई?


A) डॉ. हरिसिंह गौर
B) स्वामी ज्ञानानन्द
C) शाकिर अली खाँ
D) रघुनाथ शाह

Answer : B

Description :


रतलाम में राष्ट्रीय आन्दोलन का सूत्रपात स्वामी ज्ञाननन्द की प्रेरणा से आरम्भ हुआ। 1920 में रतलाम कांग्रेस कमेटी की स्थापना की गई एवं श्री मोहम्मद उमरखान इसके प्रथम अध्यक्ष बनाए गए।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस प्रकार के वन स्थानीय जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होते हैं?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) वर्गीकृत वन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना निम्नलिखित में कौन-सी है?


A) गम्या योजना
B) नवजीवन योजना
C) स्वावलम्बन योजना
D) पवनपुत्र योजना

View Answer

Related Questions - 3


गौर नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?


A) बैगा
B) मुड़िया
C) दंदामी माड़िया
D) कोरकू

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष में महमूद गजनवी ने ग्वालियर पर कब्जा किया था?


A) 1019
B) 1121
C) 1201
D) 1022

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-

 

(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार                ( 1) आलोचना

(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार                       (2) नाटक

(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार                  (3) उपन्यास

(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार                    (4) कविता

 

अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4

View Answer