Question :

मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?


A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन

Answer : C

Description :


मण्डला जिले में स्थित कान्हा- किसली राष्ट्रीय उद्यान अपने प्राकृतिक सौंदर्य और रमणीयता के लिए विख्यात् है। यहाँ बाघ, चीता, रीछ, नीलगाय, कृष्णगाय, हिरण आदि के साथ ही दुर्लभ प्रजाति ब्रेडली का बारहसिंगा भी पाया जाता है।, जो प्रदेश में एकमात्र इसी उद्यान में है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नगर निगम की स्थापना के लिए सत्य कथनों को चुनिए-


A) जनसंख्या 1 लाख से अधिक होना चाहिए
B) आय 30 लाख से अधिक हो
C) (1) और (2)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराता है?


A) दीनदयाल समर्थ योजना
B) दीनदयाल रोजगार योजना
C) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
D) अयोध्या योजना

View Answer

Related Questions - 3


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तराखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) ओडिशा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता कब खेली गई?


A) 1913
B) 1917
C) 1941
D) 1951

View Answer

Related Questions - 5


आल्हाखंड की पाण्डुलिपि तैयार करवाने वाला अंग्रेज कौन था?


A) चार्ल्स इलियट
B) जॉर्ज ग्रियर्सन
C) कामिल बुल्के
D) एम. पियर्सन

View Answer