Question :

मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?


A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन

Answer : C

Description :


मण्डला जिले में स्थित कान्हा- किसली राष्ट्रीय उद्यान अपने प्राकृतिक सौंदर्य और रमणीयता के लिए विख्यात् है। यहाँ बाघ, चीता, रीछ, नीलगाय, कृष्णगाय, हिरण आदि के साथ ही दुर्लभ प्रजाति ब्रेडली का बारहसिंगा भी पाया जाता है।, जो प्रदेश में एकमात्र इसी उद्यान में है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘अपहरण’ विवाह अधिक प्रचलित है?


A) पनिका
B) भील
C) पारधी
D) कोल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कैंसर चिकित्सालय कहाँ स्थित नहीं है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता है


A) लोक सभा अध्यक्ष
B) लोक सभा में विपक्ष के नेता
C) राज्य सभा में विपक्ष के नेता
D) राज्य सभा का सभापति

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में रावण की पूजा कहाँ की जाती है?


A) सागर जिले का ढाना गाँव
B) शाजापुर जिले का भारखेड़ी गाँव
C) जबलपुर जिले का सीहोरा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer