Question :

मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?


A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन

Answer : C

Description :


मण्डला जिले में स्थित कान्हा- किसली राष्ट्रीय उद्यान अपने प्राकृतिक सौंदर्य और रमणीयता के लिए विख्यात् है। यहाँ बाघ, चीता, रीछ, नीलगाय, कृष्णगाय, हिरण आदि के साथ ही दुर्लभ प्रजाति ब्रेडली का बारहसिंगा भी पाया जाता है।, जो प्रदेश में एकमात्र इसी उद्यान में है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?


A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना

View Answer

Related Questions - 2


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 2007-08 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश की शिशु मृत्यु दर में देश में कौन-सा स्थान था?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 A. श्रीहरिकोटा  1. भोपाल
 B. साँची स्तूप  2. रायसेन
 C. गुजरी महल  3. ग्वालियर
 D. ताज-उल-मस्जिद  4. 1 4 2 3

 

 

(a)(b)(c)(d)


A) 1 4 2 3
B) 1 2 3 4
C) 1 3 2 4
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा घाटी परियोजना के संबंध में सत्य कथनों को छाँटिए :


A) इस पर 29 वृहद् परियोजना निर्मित की जानी है।
B) इससे लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा।
C) इससे लगभग 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई संभव है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः

 

साहित्यकार   -   रचना


A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी

View Answer