Question :

मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?


A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन

Answer : C

Description :


मण्डला जिले में स्थित कान्हा- किसली राष्ट्रीय उद्यान अपने प्राकृतिक सौंदर्य और रमणीयता के लिए विख्यात् है। यहाँ बाघ, चीता, रीछ, नीलगाय, कृष्णगाय, हिरण आदि के साथ ही दुर्लभ प्रजाति ब्रेडली का बारहसिंगा भी पाया जाता है।, जो प्रदेश में एकमात्र इसी उद्यान में है।


Related Questions - 1


‘व्यंग्य विधा’ के साहित्यकार शरदजोशी की जन्मस्थली मध्यप्रदेश में कहाँ है?


A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) सतना
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?


A) ग्वालियर के सिंधिया
B) इन्दौर के होल्कर
C) नागपुर के भोंसले
D) रामगढ़ के लोधी

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश सरकार ने धर्मान्तरण पर नियंत्रण के लिए मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कब बनाया?   


A) 1967
B) 1968
C) 1969
D) 1970

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः


A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू

View Answer

Related Questions - 5


मथुरा रिफाइनरी पर आधारित पेट्रोरसायन उद्योग मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?


A) कटनी
B) राजगढ़
C) मंडला
D) मुरैना

View Answer