Question :

मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?


A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन

Answer : C

Description :


मण्डला जिले में स्थित कान्हा- किसली राष्ट्रीय उद्यान अपने प्राकृतिक सौंदर्य और रमणीयता के लिए विख्यात् है। यहाँ बाघ, चीता, रीछ, नीलगाय, कृष्णगाय, हिरण आदि के साथ ही दुर्लभ प्रजाति ब्रेडली का बारहसिंगा भी पाया जाता है।, जो प्रदेश में एकमात्र इसी उद्यान में है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?


A) पादुका नरसंहार
B) बैतूल नरसंहार
C) सिवनी नरसंहार
D) रतलाम हत्याकांड

View Answer

Related Questions - 2


‘हीरा भूमिया मेला’ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) देवास
B) धार
C) ग्वालियर
D) बालघाट

View Answer

Related Questions - 3


‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?


A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?


A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण की ओर बहती है?


A) केन
B) बेनगंगा
C) वर्धा
D) गोदावरी

View Answer