Question :

मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?


A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन

Answer : C

Description :


मण्डला जिले में स्थित कान्हा- किसली राष्ट्रीय उद्यान अपने प्राकृतिक सौंदर्य और रमणीयता के लिए विख्यात् है। यहाँ बाघ, चीता, रीछ, नीलगाय, कृष्णगाय, हिरण आदि के साथ ही दुर्लभ प्रजाति ब्रेडली का बारहसिंगा भी पाया जाता है।, जो प्रदेश में एकमात्र इसी उद्यान में है।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कुल क्षेत्रफल में वन भूमि का प्रतिशत कितना है?


A) 25 प्रतिशत
B) 30.72 प्रतिशत
C) 32.14 प्रतिशत
D) 33.81 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


तालों की नगरी किसे कहते हैं?


A) शहडोल
B) भोपाल
C) खण्डवा
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 4


बुलफ्रॉम किसका खनिज अयस्क है?


A) टंगस्टन
B) मैंगनीज
C) कोरण्डम
D) एल्युमीनियम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध प्राचीन एवं सांस्कृतिक नगर निम्नलिखित किस नदी के किनारे अवस्थित हैं?


A) सोन
B) बेतवा
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

View Answer