Question :

निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?


A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ

Answer : A

Description :


संगीत सम्राट तानसेन संगीत के सातों सुरों में प्रवीण थे। कहा जाता है कि एक षड्यंत्र के अंतर्गत उनसे ‘दीपक राग’ गवाया गया जिससे उनका शरीर जल गया और इसी से उनकी मृत्यु हुई, मानी जाती है। हालाँकि तानसेन की मुत्यु बाद में हुई थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज व्यवस्ता कब लागू की गई थी?


A) 26 जनवरी, 1999
B) 26 जनवरी, 2001
C) 26 जनवरी, 2003
D) 26 जनवरी, 2005

View Answer

Related Questions - 2


वैश्विक फिल्म महोत्सव अक्टूबर, 2009 में कहाँ आयोजित किया गया था?


A) धार
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
(b) पंचायती राज में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(c) सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।


A) (a) एवं (b) सही हैं
B) (a) एवं (c) सही हैं
C) (b) एवं (c) सही हैं
D) (a), (b), (c) सही हैं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?

 

खनिज उत्पादन क्षेत्र
 A. सुरमा  1. सीधी
 B. ग्रेफाइट  2. जबलपुर
 C. टंगस्टन  3. बैतूल
 D. कोरण्डम  4. होशंगाबाद

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में कुक्कुट तथा बतखों की संख्या कितनी है?


A) 1.17 करोड के लगभग
B) 117.05 करोड़ के लगभग
C) 100.62 करोड़ के लगभग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer