Question :

निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?


A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ

Answer : A

Description :


संगीत सम्राट तानसेन संगीत के सातों सुरों में प्रवीण थे। कहा जाता है कि एक षड्यंत्र के अंतर्गत उनसे ‘दीपक राग’ गवाया गया जिससे उनका शरीर जल गया और इसी से उनकी मृत्यु हुई, मानी जाती है। हालाँकि तानसेन की मुत्यु बाद में हुई थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?


A) सागर
B) गुना
C) ग्वालियर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला /स्थान
 A. अमरकण्टक  1. सोहागपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गांधी  3. बीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. जबलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश को सर्वाधिक क्षति किस क्षेत्र में हुई?


A) शैक्षणिक क्षेत्र में
B) भौगोलिक क्षेत्र में
C) सामाजिक क्षेत्र में
D) आर्थिक क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 4


वाणसागर बाँध निर्मित है-


A) चंबल पर
B) नर्मदा पर
C) सोन नदी पर
D) बेतवा नदी पर

View Answer

Related Questions - 5


तात्पा टोपे की हत्या कहाँ की गयी थी?


A) नरवर
B) ओरछा
C) मेवाड़ी
D) शिवपुरी

View Answer