Question :

निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?


A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ

Answer : A

Description :


संगीत सम्राट तानसेन संगीत के सातों सुरों में प्रवीण थे। कहा जाता है कि एक षड्यंत्र के अंतर्गत उनसे ‘दीपक राग’ गवाया गया जिससे उनका शरीर जल गया और इसी से उनकी मृत्यु हुई, मानी जाती है। हालाँकि तानसेन की मुत्यु बाद में हुई थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के इन्दौर निवासी सुशील दोषी निम्नलिखित किस रुप में जाने जाते हैं?


A) क्रिकेट कमेन्ट्रेटर
B) फुटबॉल कमेन्ट्रेटर
C) हॉकी कमेन्ट्रेटर
D) क्रिकेट खिलाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश को अनुसूचित जाति प्रतिशत में देश में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) 15वाँ
B) 16वाँ
C) 17वाँ
D) 18वाँ

View Answer

Related Questions - 5


तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?


A) आदिवासी कला
B) लोककला
C) पारम्परिक कला
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer