Question :

रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।

Answer : C

Description :


भारत का मानक समय साढ़े 82 डिग्री इलाहाबाद से निर्धारित किया जाता है। मध्यप्रदेश का रीवा जिला पूर्व में स्थित है, जबकि नीमच प्रदेश का पश्चिमी जिला है। अतः रीवा में सूर्योदय आधा घंटे पहले होगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित राज्यपालों में किसका कार्यकाल सबसे कम रहा?


A) डॉ. बी. पट्टाभिसीतारमैया
B) श्री. के. सी. रेड्डी
C) श्री एन. एन. वान्चू
D) श्रीमती सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?


A) सोन
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पचमढ़ी
D) घाटीगाँव

View Answer

Related Questions - 3


ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-


A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 5


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer