Question :

रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।

Answer : C

Description :


भारत का मानक समय साढ़े 82 डिग्री इलाहाबाद से निर्धारित किया जाता है। मध्यप्रदेश का रीवा जिला पूर्व में स्थित है, जबकि नीमच प्रदेश का पश्चिमी जिला है। अतः रीवा में सूर्योदय आधा घंटे पहले होगा।


Related Questions - 1


सूर्य का उत्तरायण होने से प्रदेश में क्या परिवर्तन होगा?


A) तापमान में वृद्धि
B) तापमान में कमी
C) तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
D) तापमान बराबर होगा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक) कितने जिले थे?


A) 45
B) 50
C) 55
D) 60

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का इंदिरा गाँधी राज्य पुरस्कार किसे दिया जाता है?


A) पुरुषों को
B) महिलाओं को
C) उपर्युक्त दोनों को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ
B) साँची
C) वैशाली
D) अरेराज

View Answer