Question :
A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।
Answer : C
रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।
Answer : C
Description :
भारत का मानक समय साढ़े 82 डिग्री इलाहाबाद से निर्धारित किया जाता है। मध्यप्रदेश का रीवा जिला पूर्व में स्थित है, जबकि नीमच प्रदेश का पश्चिमी जिला है। अतः रीवा में सूर्योदय आधा घंटे पहले होगा।
Related Questions - 1
खेल वृत्ति किस आयु से कम के युवा को दिए जाने का प्रावधान है?
A) 15 वर्ष से कम आयु
B) 19 वर्ष से कम आयु
C) 20 वर्ष से कम आयु
D) 21 वर्ष से कम आयु
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस कवि ने ‘प्रभा’ नाम की पत्रिका का प्रकाशन किया?
A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
B) गजानन माधव मुक्तिबोध
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र
Related Questions - 3
निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?
A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी
Related Questions - 4
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:
उद्योग | स्थान |
A. डीजल इंजन कारखाना | 1. जबलपुर |
B. कील एवं तार कारखाना | 2. देवास |
C. जिलेटिन बनाने का कारखाना | 3. इन्दौर |
D. इन्सुलिटिन बनाने का कारखाना | 4. विदिशा |
कूट : A B C D
A) 3 4 1 2
B) 2 4 3 1
C) 4 1 2 3
D) 1 3 4 2