Question :

रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।

Answer : C

Description :


भारत का मानक समय साढ़े 82 डिग्री इलाहाबाद से निर्धारित किया जाता है। मध्यप्रदेश का रीवा जिला पूर्व में स्थित है, जबकि नीमच प्रदेश का पश्चिमी जिला है। अतः रीवा में सूर्योदय आधा घंटे पहले होगा।


Related Questions - 1


बालिकाओं के शैक्षिणिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी योजना मध्य प्रदेश में है?


A) पुत्री कल्याण योजना
B) बालिका सुधार योजना
C) पुत्री उत्थान योजना
D) लाड़ली लक्ष्मी योजना

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस स्थान को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है?


A) अमरकंटक
B) भेड़ाघाट
C) पचमढ़ी
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी पर नहीं है?


A) बरगी
B) ओंकारेश्वर
C) इंदिरा सागर
D) बाण सागर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से धारवाड़ शैल प्रमुख खनिज हैं-


A) मैंगनीज एवं संगमरमर
B) संगमरमर एवं ऐस्बेस्टॉस
C) कोयला एवं लौह-अयस्क
D) टंगस्टन एवं क्रोमाइट

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer