Question :

रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।

Answer : C

Description :


भारत का मानक समय साढ़े 82 डिग्री इलाहाबाद से निर्धारित किया जाता है। मध्यप्रदेश का रीवा जिला पूर्व में स्थित है, जबकि नीमच प्रदेश का पश्चिमी जिला है। अतः रीवा में सूर्योदय आधा घंटे पहले होगा।


Related Questions - 1


चन्देरी के शासक मेदिनीराय पर निम्नलिखित किस मुगल बादशाह ने आक्रमण किया था?


A) बाबर ने
B) हुमायूँ ने
C) अकबर ने
D) जहाँगीर ने

View Answer

Related Questions - 2


'जीवनधारा' योजना का सम्बन्ध निम्न में किससे है?


A) कुओं से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) नदी सिंचाई परियोजनाओं से

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थापित है?


A) खण्डवा
B) बुरहानपुर
C) मंदसौर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?


A) श्यामाचरण शुल्क
B) कैलाशनाथ काटजू
C) पं. रविशंकर शुल्क
D) भगवन्तराव मंडलोई

View Answer

Related Questions - 5


सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

View Answer