Question :

मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

View Answer

Related Questions - 2


बड़े आकार के कागज का निर्माण कहाँ होता है?


A) मण्डला
B) नेपानगर
C) शहडोल
D) नेपानगर और मंडला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने पॉलिथीन वितरण एवं प्रयोग पर प्रतिबंध कब लगाया?


A) दिसम्बर, 2003
B) जनवरी, 2004
C) सितम्बर, 2005
D) जनवरी, 2006

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


असत्य कथन का चयन करें:


A) मध्यप्रदेश में 12 नदियों में वार्षिक औसतन 11.5 करोड़ एकड़ फीट सतही जल उपलब्ध है जिसमें से 70 प्रतिशत का उपयोग किया जा सकता है।
B) मध्यप्रदेश में 3.90 करोड़ एकड़ फीट जल उपलब्ध है, जिसमें से 50 प्रतिशत जल का उपयोग किया जा सकता है
C) मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा 175 से 225 सेमी. है
D) मध्यप्रदेश को 'अकाल की पेटी' भी कहा जाता है

View Answer