Question :

मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में “लोहानी समिति” का गठन निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए किया गया है?


A) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के क्षेत्र विभाजन के लिए
B) पंचायतों के लिए वित्त व्यवस्था के स्रोत सुझाने के लिए
C) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवकों के विभाजन के लिए
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कन्या साक्षरता प्रोत्सहान योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘इन्डस-2’ की स्थापना निम्नलिखित किस नगर में की जा रही है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


बीना कटनी रेलमार्ग पर दमोह से 21 किमी. दूर बोहटा की प्रसिद्धि का कारण है-


A) 12वीं शताब्दी में यह स्थान चन्देल राजाओं की राजधानी था
B) यह स्थान प्राचीन शिव मन्दिर के लिए जाना जाता है
C) नोहटा जैन मन्दिरों के अवशेषों के लिए विख्यात् है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला के सहयोग से क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) भोपाल
B) गुना
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer